Facebook Meta: क्या सचमुच फेसबुक बदल रहा सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई
Facebook Meta: क्या सचमुच फेसबुक बदल रहा सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई
बचपन में आपने आलू प्याज वाली डायन की कहानी सुने होंगे। जहा गांवों में रात को एक डायन प्याज रोटी मागने आती थी, यह वह कहानी थी जिसपर कई डरावने सीरियल बनाए जा चुके है। वो भी बिना सोशल मीडिया के, आज कल के जमाने में भी अफवाह फैलाई जाती है। जिसे वायरल कहते है, पर कभी कभी हकीकत भी उजागर हो जाती है, एक ऐसी ही कहानी फेसबुक को लेकर उठी है। जहा बताया जा रहा कि फेसबुक अपनी सुरक्षा व्यवस्था ( Facebook Privacy Policy) में बदलाव कर रहा है। जिसके बाद सभी की निजी फोटो या पोस्ट का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। या फिर फेसबुक फोटो, वीडियो ,नाम, नंबर व्यवसाय के लिए इस्तेमाल करेगा। इस तरह की पोस्ट वायरल हो रही है। तो क्या है इसकी पुष्टि आइए जानते है
शेयर हो रहा ये फर्जी वायरल मैसेज
फेसबुक पर एक ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है। जिससे पूरे फेसबुक जगत पर हलचल मच गई है। जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा की फेसबुक का नया नियम लागू होने वाला है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा वीडियो फोटो नाम फोन नंबर का उपयोग अपने व्यापार में करेगा
यह पोस्ट हो रही तेजी से वायरल
पोस्ट है की,,,, याद रखें कल से एक नया नियम फेसबुक पर शुरू हो रहा है जहां आपकी फोटो का उपयोग कर सकते हैं। भूले नहीं की अंतिम तिथि आज है, फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने बीते हुए और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, मैसेज फिर प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता,,,,और भी है,,, यही पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
जांच पड़ताल करने पर तथा इंटरनेट की दुनिया खंगालने के बाद ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई तथा फेसबुक की तरफ से भी इस मामले को लेकर पुष्टि नहीं की गई, वही फेसबुक ने ऐसा बयान जारी नहीं किया, इस तरह की पोस्ट 2022 में भी वायरल हुई थी। फेसबुक के न्यूज़ रैम क्षेत्र में 27 नवंबर 2022 का बयान है, जिसमें फेसबुक की तरफ से वायरल मैसेज को अफवाह बताया गया था,