कैंसर से जूझ रही हिना खान ने कटवाए अपने बाल, फैंस से की दुआ की गुजारिश। Watch Video
एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रहीं हैं। हिना खान ने किमोथेरेपी के बाद अपने बाल कटवा दिए हैं। एक्ट्रेस ने अपने बाल छोटे करवाते हुए आज अपना एक नया वीडियो शेयर किया है।
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी मां भी रोती हुई सुनाई दे रही हैं। इमोशनल होने के बावजूद हिना पूरे वीडियो में मुस्कुराती नज़र आ रही हैं।
वीडियो की शुरुआत हिना के शीशे के सामने बैठने से होती है। उनकी दोस्त उनके बाल बना रही होती हैं। एक्ट्रेस के बगल में उनकी मां बिस्तर पर बैठी हैं। हिना उन्हें दिलासा देते हुए अपना हाथ बढ़ाती हैं और रोती हुई सुनाई देती हैं। हिना कहती हैं, “रो मत मम्मा। ये सिर्फ़ बाल हैं, मम्मा बाल हैं, आप नहीं कटवाती हो?” जब उनकी मां रोना बंद नहीं करती तो, हिना कहती हैं, “बस. आपकी तबीयत खराब हो जाएगी.”
एक्ट्रेस ने पहले अपने बालों की चोटी कटवाई और उनकी दोस्त ने उनके बाकी बाल काट दिए। वीडियो में हिना छोटे बालों में दिख रही हैं। उनके बाल कट जाने के बाद उनकी मां आईं और उन्हें गले से लगा लिया। हिना ने उनके गालों पर किस किया और मुस्कुराते हुए कहा, “बुरा नहीं है। मैं आजाद महसूस कर रही हूं.”
वीडियो शेयर करते हुए हिना ने एक लंबा और एमोशनल नोट भी लिखा है। हिना लिखती हैं, “आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी में बोलते हुए और रोने की आवाज सुन सकते हैं. क्योंकि वह खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थीं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. हम सभी के पास दिल टूटने वाली भावनाओं को संभालने के लिए एक जैसे साधन नहीं होते। वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खास तौर पर महिलाओं के लिए जो इसी तरह की लड़ाई लड़ रही हैं मैं जानती हूं कि यह मुश्किल है. मैं जानती हूं कि हममें से ज्यादातर लोगों के लिए हमारे बाल ही वो ताज हैं जिसे हम कभी नहीं उतारते. लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी मुश्किल लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल खोने पड़ें, अपना गौरव, अपना ताज? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठिन फैसले लेने होंगे और मैं जीतना चुनती हूं.”
View this post on Instagram
“मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैंने अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही छोड़ देने का फैसला किया है। मैं हफ्तों तक इस मानसिक दर्द को सहना नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने अपना ताज छोड़ने का फैसला किया। क्योंकि मुझे एहसास हुआ, कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और खुद के लिए मेरा प्यार है। और हां (साथ ही)… मैंने इस फेज के लिए एक अच्छी विग बनाने के लिए अपने बालों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. बाल वापस उग आएंगे, भौहें वापस आ जाएंगी, निशान फीके पड़ जाएंगे, लेकिन आत्मा पूरी तरह से बनी रहनी चाहिए। “
“मैं अपनी कहानी, अपनी यात्रा को रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह पक्का हो सके कि खुद को अपनाने के मेरी कोशिश हर किसी तक पहुंचे। अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस दिल को छू लेने वाले लेकिन कष्टदायक अनुभव के एक दिन को भी बेहतर बना सकती है, तो यह इसके लायक है… भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें विजयी होने की शक्ति दें. कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें, प्रार्थना करें.”