Holi special trian: होली पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इस रूट पर चलेगी 3-3 ट्रिप ट्रेन, जानिए कहा?
Holi special trian: पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा होली त्यौहार के चलते होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है इसके तहत इंदौर हावड़ा के बीच तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलेगी
होली सनातन धर्म का एक संस्कृति धार्मिक और पारंपरिक पर्व है होली के त्यौहार के मौके पर पूरे देश के लोगों के बीच इसका एक अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। इस मौके पर सभी लोग दूरदराज से अपने-अपने परिवार के पास पहुंच रहे हैं। इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में सफर करते हैं जिसके वजह से यातायात के सभी साधनों पर इस मौके पर काफी भीड़ भार देखी जाती है ऐसे लोगों को राहत देने के लिए बहुत जल्द कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है भारतीय रेलवे ने इसे चलाने का निर्णय लिया है
होली के लिए इंदौर और हावड़ा के बीच तीन-तीन यात्राएं होंगी।
इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे ने भी होली त्योहार के अवसर पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत इंदौर और हावड़ा के बीच तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये सभी ट्रेनें भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरेंगी। होली स्पेशल ट्रेन 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 15, 22 और 29 मार्च को इंदौर से रात 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन संत हीरदाराम नगर, बिदिशा और बीना अन्य स्टेशनों से होते हुए रविवार को हावड़ा पहुंचेगी। शाम 7 बजे स्टेशन वहीं ट्रेन 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन रविवार 17, 24 और 31 मार्च को सुबह 11:05 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 1:00 बजे संत हीरदाराम नगर और सोमवार को शाम 6 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी. : अगले दिन 20 बजे. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास कोच होंगे.
क्या आप जानते हैं होली कब?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है और उसके अगले दिन होली मनाई जाती है। इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा 24 मार्च को सुबह 9:54 बजे शुरू होगी। वहीं यह तिथि अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12:29 बजे समाप्त होगी. इस लिए होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा. होलिका दहन का शुभ समय 24 मार्च को रात 11:13 से 12:27 बजे तक है. इसका मतलब है कि होलिका दहन के लिए सिर्फ एक घंटा 14 मिनट का समय मिलेगा. इसके बाद 25 मार्च को होली मनाई जाएगी.