नेशनल हेडलाइंस

लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी का पूरे नेटवर्क 24 घंटे में खत्म कर दूंगा, पप्पू यादव का खुला चैलेंज

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Who was Baba Siddique) की शनिवार, 12 अक्टूबर, 2024 बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। श्री सिद्दीकी पर उनके बेटे के कार्यालय के पास कम से कम छह गोलियां चलाई गईं और चार उनके सीने में लगीं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिय पर एक पोस्ट करके ली है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आते ही फिल्म अभिनेता सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके का अपराधी’ बताया है।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इस घटना के लिए महाराष्ट्र सरकार पर आलोचना करते हुए सोशल मीडिया हेंडल x पर एक पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा कि

यह देश है या हिजड़ों की फौज.. एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को चुनौती दे रहा है औऱ लोगों को मार रहा है। फिर भी सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अगर अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button