Ind vs Bang: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौदा, शानदार अर्धशतक से चमका ये खिलाड़ी
Ind vs Bang: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौदा, शानदार अर्धशतक से चमका ये खिलाड़ी
Asian Game Fainal: भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में शिरकत करने वाली है। जहां बांग्लादेश को सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से 9 विकटो से रौदा दिया और भारत फाइनल मुकाबले में पहुंच गया, इंडियन टीम से स्पिनर्स गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और बांग्लादेश को महज 96 रनों पर ही रोक दिया, जायसवाल जीरो पर आउट हो गए पर ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा ने बड़ी आसानी से लक्ष्य को भेद दिया और भारत महज 10 ओवर में ही मैच जीत गया।
Desi Jugaad: युवक ने रच दिया इतिहास बना दी 7 सीट कि बाइक, बिना पेट्रोल डीजल के सड़को पर चलाई
भारत के स्पिनर मैच में चमके
इंडियन टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और वह निर्णय काफी सही साबित हुआ जहां स्पिनर्स के लिए वह पिच काफी मददगार रही. भारतीय गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन रहा. साइ किशोर ने महमुदुल्लाह हसन जॉय को पांच रन में ही आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई पावर प्ले के आखिरी ओवरों में वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान सैफ हसन और जाकिर हुसैन को निराशा की राह पकड़ाई, 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन रहा
सात बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
भारतीय टीम के पार्ट टाइम स्पिनर गेंदबाज तिलक वर्मा ने सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन को 23 रन में पवेलियन भेज दिया जिसके बाद बांग्लादेश टीम के एक के बाद एक विकेट का पतन होता गया। निचले क्रम के विकेटकीपर जाकर अली ने नाबाद 24 रन बनाए पर इसके बाद टीम में 100 रन तक भी नहीं बना सकीं। बांग्लादेश ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन बनाए जहां साई किशोर के तीन जबकि वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए. बांग्लादेश के साथ बल्लेबाज दहाई की आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए, तिलक वर्मा ने 25 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. और स्पिन गेंदबाज से खुद को चमक लिया,