स्पोर्ट्स
IndvsPak: शुरू होने से पहले खत्म हुआ इंडिया और पाकिस्तान का मैच
IndvsPak: शुरू होने से पहले खत्म हुआ इंडिया और पाकिस्तान का मैच
श्रीलंका में हो रहा है। एशिया कप इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.2 ओवर में इंडिया ने 15 रन बनाए, पर बारिश ने पूरा मजा ही किरकिरा कर दिया, रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे थे. पांचवें ओवर में बारिश ने खलल डाल दी। जिसके वजह से मैच कुछ क्षणों के लिए रोक दिया गया, आपको बताते चले एक एक दिवसीय यह मुकाबला श्रीलंका में हो रहा है। जहां इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने है, बताया जा रहा है की बारिश आज के मैच में खलल डाल सकती है। फिलहाल अभी बारिश के वजह से मैच रुक गया है, आशा की जा रही कि कुछ पल में शुरू होगा, इंडिया का स्कोर 15/0 4.2 पर लाइव
सब्जी बेच रही ‘मौसी’ का गजब जुगाड़, ग्राहक देने लगा ऑनलाइन पैसे, लेने के लिए सामने किया कटोरा!