जुर्मनेशनल हेडलाइंस

IPhone मोबाइल खरीदने के लिए बेच दिया 8 महीने का नवजात बच्चा, instagram में बनाई रील्स 

IPhone मोबाइल खरीदने के लिए बेच दिया 8 महीने का नवजात बच्चा, instagram में बनाई रील्स 

लोगों में टेक्नोलॉजी को लेकर रुझान अत्यधिक बढ़ चुका है जहां लोग मोबाइल फोन खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला पश्चिम बंगाल से जहां एक महिला ने IPhone 14 खरीदने के लिए अपने 8 महीने के नवजात बच्चे को ही बेच दिया। खबर आने के बाद पूरे देश में तहलका मचा हुआ है। खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के जोड़ों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए तथा आईफोन 14 खरीदने के लिए 8 महीने के नवजात को बेच दिया. यह मामला पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का है, 

चल रही खबरों के मुताबिक पुलिस ने नवजात बच्चे की मां और साथी एवं खरीददार प्रियंका घोंस को हिरासत में ले लिया है, लेकिन पिता जयदेव लगातार अधिकारियों से बचता रहा. इन जोड़ों के व्यवहार और उनके नवजात के अचानक लापता होने से पड़ोसी अलर्ट हो गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। यह घटना नई ऊंचाई को पार करने वाली है जहां टेक्नोलॉजी को लेकर बढ़ती लालच पर प्रकाश डालती है. इस झकझोर देने वाली घटना को मां ने अवैध बिक्री की जिसके बात स्वीकार कर ली। जिससे यह पता चला कि इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए आए का यूज किया

Rice transplantar से खेतों में धान की ऐसे करें रोपाई, 1 एकड़ खेत में लगते है कुछ ही घंटे ,वीडियो देख दंग रह जाएंगे

ऐसा आरोप भी सामने आ चुका है जहां पिता ने अपनी 7 वर्ष की बेटी का व्यापार कराने का प्रयास किया था. जिससे जांच का दायरा और भी बढ़ गया. हालांकि गरीबी के चलते माता-पिता अपने बच्चों को लेकर संघर्ष करते हैं, इससे भी भारत पीछे नहीं हटा है. एक मोबाइल फोन के लिए बच्चे का जीवन का सौदा करना यह मानवता को शर्मसार कर देने वाला है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button