भोपाल के कमल चावला, आईबीएसएफ वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियन बने
Kamal Chawla of Bhopal became the IBSF World 6 Red Snooker Champion
भारतीय रेलवे मे कार्यरत भोपाल के कमल चावला, आईबीएसएफ वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियन बने हैं। मंगोलिया में खेली गई वर्ल्ड चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में कमल ने पाकिस्तान के असजाद इकबाल को 6-2 से हराया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 52 स्पर्धाओं में कमल का यह 15वॉ पदक है। इसके पूर्व वे 2017 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वे उपविजेता रहे थे।
पंकज आडवानी, लक्ष्मण रावत और एस श्रीकृष्णा के बाद कमल देश के चौथे क्यूईस्ट बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। वे पंकज आडवानी के बाद दूसरे खिलाडी हैं, जो वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के दो फाईनल में खेले हैं। मध्यप्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाडी कमल चावला की फाईनल मुकाबले में शुरूआत अच्छी नहीं रही।
पाकिस्तान के असजाद ने 47-23, 47-18 से पहले दो फ्रेम जीतकर स्कोर 2-0 कर कमल पर दबाव बनाने का प्रयास किया। कमल ने तीसरे फ्रेम मंे 71 पाईंट का ब्रेक मारकर जल्द ही अपनी लय अर्जित की। यह फ्रेम उन्होनें 71-0 से जीता कर स्कोर 1-2 किया। इसके बाद तो कमल हर शॉट के साथ हॉल में उपस्थित भारतीय खिलाडियों और समर्थकों को अपने खेल से ताली बजाने पर मजबूर करते रहे।
कमल ने मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अगले 5 फ्रेम 41-7, 64(40)-0, 43-0, 33-20, 36-29 अंकों से जीतकर पहली बार वर्ल्ड 6रेड स्नूकर चैम्पियन बनने का गौरवमयी उपलब्धि अर्जित की। कमल को वर्ष 2011 में मप्र सरकार ने विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु कमल को साई से ग्रांट नहीं मिली। जिसके चलते अंतिम समय में उनकी इंट्री कंफर्म हुई। प्रतियोगिता का पूरा खर्च उन्हें अपनी जेब से वहन करना पडा है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद कमल को चिंगारू में आयोजित होने वाले वर्ल्ड गेम्स में इंट्री मिल गई है