मध्य प्रदेश
अपर कलेक्टर को लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
MP News : मध्य प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लोकायुक्त ने अपर कलेक्टर को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला मऊगंज का है, जहां अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी ने बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय से अपने पक्ष में कार्रवाई कराने के लिए शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व न्यायालय में बंटवारे की फाइल में उनकी ओर से कार्रवाई करने के लिए शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी पहली राशि उससे 10 हजार रुपये लिये और शिकायतकर्ता के अनुरोध पर 5,000 रुपये कम कर दिये। जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त गुरुवार को अपर कलेक्टर को 5000 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया।