LPG Cylinder Price: खुशखबरी! अगस्त माह से LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता जानिए ताज़ा रेट!
LPG Cylinder Price: खुशखबरी! अगस्त माह से LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता जानिए ताज़ा रेट!
अगस्त का महीना त्योहारों का महीना माना जाता है सबसे अधिक त्योहार अगस्त के ही महीने में आते हैं घरों में मीठे और कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं अगर खाने के लिए कुछ बनाना है तो ईंधन की आवश्यकता पड़ती है यानी की गैस सिलेंडर की जरूरत तो पड़ती है इसी को देखते हुए सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 100 रूपये की कटौती कर दी है लेकिन आपको बता दे यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में ही की गई है।
इन्हे भी पढ़ें…….
1 अगस्त से लागू हुई दर
आपको बता दें की कॉमर्सियल गैस सिलेंडर में 1 अगस्त से 100 रुपए की कटौती की गई है कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है देश के इन महानगरों में सस्ता हुआ सिलेंडर दिल्ली 1780 का पहले और अब 1680 का कोलकाता में 1995 का पहले और अब 1895 का मुंबई में 1733 का पहले और अब 1640 का चेन्नई में 1945 का पहले और अब 1852 का है।
इन्हे भी पढ़ें……
इनको मिलेगी राहत
कमर्शियल गैस सिलेंडर का प्राइस काम होने से ठेला चाय नाश्ता बनाने वालों का काफी लाभ होगा अभी तक LPG गैस सिलेंडर महंगा होने के कारण चाय नाश्ता महंगा होता था इनकी कीमतें भी कुछ हद तक कम हो सकती हैं आम आदमी को कुछ राहत मिलेगी