आटो मोबाइल

Mahindra ने बढ़ाई पॉपुलर स्कॉर्पियो और थार की प्राइस, त्योहार से पहले वाहन खरीदने वालों को झटका

Mahindra ने बढ़ाई पॉपुलर स्कॉर्पियो और थार की प्राइस, त्योहार से पहले वाहन खरीदने वालों को झटका

Mahindra ने 2023 के त्यौहार सीजन से पहले अपनी कुछ हाई-फाई एसयूवी कीमत को बढ़ा दिया है जिसमें सर्वाधिक बढ़ोतरी महीना स्कॉर्पियो एन के लिए की गई, जिसकी कीमत को 85000 तक बढ़ा दिया गया है इसके बाद एक्सयूवी700 कि प्राइस 39 हजार रुपए तक एवं महिंद्रा थार कि कीमत 43 हजार रूपए तक बढ़ाई है,

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 

कीमतों के बदलाव के बाद महिंद्र स्कॉर्पियो के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब 13.26 लख रुपए तथा 21.78 लख रुपए के मध्य है। जिसमें Z4E पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में सबसे अधिक 66000 बढ़ाए गए हैं। जी AT, Z8L एवं Z8L AT के साथ हाई टीम्स में केवल₹2000 की बढ़ोतरी की गई, जिसे महिंद्र स्कॉर्पियो डीजल के लिए एंट्री लेवल Z2 वेरिएंट की कीमत 13.76 लख रुपए तथा टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 24.55 लख रुपए इसके साथ ही जी AWD,Z4E एवं Z2E डीजल वेरिएंट की कीमत में 81000 से 66000 और 52 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

मड़कन आली जुत्ती` गाने पर सपना चौधरी ने गांव के 9 लाख लोगों के सामने मटकाई ऐसी कमर, दीवाने हुए लोग, देखे 

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 

महिंद्र स्कॉर्पियो की बात करें तो S S 9 और s11 वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13.5 लाख, 13.50 लख रुपए एवं 17.6 लख रुपए है जिसमें S और S11 वेरिएंट की कीमत ₹24000 एवं S9 वेरिएंट की कीमत में 25 हजार की वृद्धि की गई

महिंद्रा XUV700 

MAHINDRA XUV700 पेट्रोल वेरिएंट की मूल्य अब 14.30 लख रुपए से लेकर 24.72 लख रुपए के मध्य है जिसमें हाई टर्म AX7, AT एवं AX7LT पेट्रोल मॉडल की कीमतों में कौन सा 32000 से लेकर 33000 एवं 37000 की बढ़ोतरी हुई, एक्सयूवी700 डीजल वेरिएंट की कीमत में अब 14.47 लख रुपए से 26.57 लख रुपए के बीच हुई है जिसमें अधिकांश AX5 डीजल वेरिएंट की कीमत ₹2000 बढ़ाई गई

महिंद्रा थार 

महिंद्रा थार लाइनअप कर पेट्रोल वेरिएंट में जारी है जिसमें LXT AT आरडीडब्ल्यूडी AX (O) AMT, ALX AMT एवं ALX AT शामिल है। जिनकी कीमत क्रमशः 13.77 लख रुपए 14.4 लख 14.73 लख रुपए एवं 16.3 लख रुपए है थार डीजल वेरिएंट मतलब AX,RWD माडल कि कीमत क्रमश 10. 98 लाख रुपए एवम 12.48 लाख रुपए है. Awd डीजल वेरिएंट, 14.65 लाख रुपए से 16. 94 लाख रुपए के बीच है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button