आटो मोबाइल

Mahindra New Car: हो जाइए तैयार Jimny को रुलाने आ रही 5-डोर Mahindra Thar सामने आई लॉन्च डेट!

Mahindra New Car: हो जाइए तैयार Jimny को रुलाने आ रही 5-डोर Mahindra Thar सामने आई लॉन्च डेट!

मारुति जिम्नी को टक्कर देने आ रही है महिंद्रा की न्यू 5 डोर थार महिंद्रा कंपनी अपनी थारी के 5 डोर वर्जन को मार्केट में लाने की तैयारी में है अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है कि यह एसयूवी की मार्केट में कब आएगी लेकिन इस की कुछ झलकियां देखने को मिली है रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा थार 5 डोर अगस्त के महीने में लॉन्च हो सकती है।

महिंद्रा थार 5 डोर वाला मॉडल 3 डोर के डिजाइन की होगी लेकिन इसमें कुछ खास फीचर्स भी ऐड किए गए हैं यह एक बडी कल सिलेक्टेड ग्रिल सर्कुलर हैंडल एंड अमाउंट एंड सिल्वर स्किड के डिजाइन के बंपर बनाए गए हैं इलेक्ट्रिक वाली ब्लैक क्लैड्डिंग 18 इंच अलॉय व्हील होंगे आपको बता दें यह एक शानदार SUV हैं।

Viral Video: भिखारी की अजीब हरकत, PhonePe का स्कैनर लेकर ट्रेन में मांग रहा भीख वीडियो हुआ वायरल 

थार की इंटीरियर डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई है हा कुर्ता देश में ऑल ब्लैक ड्रेस गोल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी ऑप्शन water-resistant और भी कमाल की फीचर दिए गए हैं वही बात करें इसमें सेफ्टी फीचर्स की सेफ्टी के लिए एयर बैग्स एबीएस ईवीड और इलेक्ट्रॉनिक्स कैंट्रोल दिए गए हैं।

वही बात करें इस हार के इंजन की इसमें थ्री डोर वर्जन वाला ही इंजन ऑप्शन दिया गया है इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन (128hp/300Nm) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (147.9hp/320Nm) होगा. इंजन को 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button