Man vs wild का देसी वर्जन, युवक ने किया ऐसा गजब कारनामा, पूरा देश देख रहा ये वीडियो
Viral video: सोशल मीडिया पर ललितपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक युवक मगर मगरमच्छ को अपने कंधे पर लाद नाले से नदी छोड़ने ले जा रहा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के ललितपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक मगरमच्छ को अपने कंधे पर लाद कर नाले से नदी में प्रवाहित करने के लिए ले जा रहा है, इस वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का बाहुबली है. संजय त्रिपाठी ने यह वीडियो अपने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मैन वर्सेस वाइल्ड का देसी वर्जन, उन्होंने लिखा ललितपुर के इस नौजवान को किसी बाहुबली से कम मत आँकियेगा। मगरमच्छ को नाले से पकड़ा है और नदी में छोड़ने जा रहा है। हिम्मत चाहिए ऐसा करने के लिए
विडियो नीचे है…
“मैन v/s वाइल्ड का देसी वर्जन”
ललितपुर के इस नौजवान को किसी बाहुबली से कम मत आँकियेगा। मगरमच्छ को नाले से पकड़ा है और
नदी में छोड़ने जा रहा है। हिम्मत चाहिए ऐसा करने के लिए। pic.twitter.com/fXGfUsCmoF— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 21, 2023