Mauganj Assembly Election: रीवा में जन्मे सतना में कर्मभूमि और मऊगंज विधानसभा में कर रहे राजनीति जानिए कौन हैं प्रदीप पटेल!
Mauganj Assembly Election: रीवा में जन्मे सतना में कर्मभूमि और मऊगंज विधानसभा में कर रहे राजनीति जानिए कौन हैं प्रदीप पटेल!
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिल्कुल बन चुका है मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव संपन्न होंगे रीवा संभाग के अंतर्गत मऊगंज विधानसभा हमेशा ही चर्चा में रही है विधायक की बात करें तो यहां पर वर्तमान में बीजेपी के प्रदीप पटेल है आपको बता दे मऊगंज विधानसभा भाजपा की सबसे सुरक्षित सीट है यहां से प्रदीप पटेल बस 2018 में पहली बार विधायक बने प्रदीप पटेल मूलतः रीवा से लेकर सिरमौर जनपद अंतर्गत देवास गांव के रहने वाले हैं वर्तमान समय में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य भी हैं वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को 11000 वोटो से हराकर 2018 में मऊगंज विधानसभा की विधायक बने थे पार्टी ने इस बार भी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदीप पटेल को मौका दिया है।
इसे भी पढ़ें क्लिक…..
गरबा खेलते समय हार्ट अटैक से 10 लोगों की हुई मौत, सभी कार्यक्रम में मातम, स्वास्थ विभाग अलर्ट में
क्यों मिला प्रदीप पटेल को टिकट
मऊगंज विधानसभा क्षेत्र नवगठित जिले में आता है जो हाल ही में रीवा जिले से अलग होकर नया जिला बनाया गया है 15 अगस्त को पहली बार कलेक्टर व SP की नियुक्ति हो चुकी है एवं जिला बनने का से वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल को दिया जा रहा है यही एक कारण है की शिवराज सरकार ने प्रदीप पटेल पर दोबारा भरोसा जताया है।
कैसा है मऊगंज विधानसभा
आपको बता दें मऊगंज विधानसभा में सात बार कांग्रेस तीन बार बसपा एक बार भारतीय जनसंघ एक बार उमा भारती की पार्टी BJSH श्री लक्ष्मण तिवारी विधायक रह चुके हैं इसके पहले 1985 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जगदीश तिवारी भाजपा से विधायक निर्वाचित हुए थे और दूसरी बार 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदीप पटेल 11000 वोटो से जीतकर विधायक बने थे।
Live Darshan Ma Sharda Maihar: करें मां शारदा के दुर्लभ लाइव दर्शन, वो भी घर बैठे