Mauganj

Mauganj News:मऊगंज के हनुमना ब्लॉक में नए तरीके से खुलेंगी 12 से अधिक उचित मूल्य कि दुकान, पांती, से लेकर कैलाशपुर तक

Mauganj News:मऊगंज के हनुमना ब्लॉक में नए तरीके से खुलेंगी 12 से अधिक उचित मूल्य कि दुकान, पांती, से लेकर कैलाशपुर तक

मऊगंज जिला अन्तर्गत विकासखण्ड हनुमना की रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए पात्र संस्थाओं से आवेदन पत्र 11 सितंबर को शाम 5 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय हनुमना में आवेदन कर आमंत्रित किये गये हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति बिछरहटा अन्तर्गत फूलबजरंग सिंह, चंदेह, बहुती, पहपखार, देवरा, पटेहरा अन्तर्गत देवरा रमकुड़वा, पहाड़ी समिति अन्तर्गत रमनगरी, ठुर्रिहा, दादर पश्चिम एवं महौता, हटवा समिति अन्तर्गत पतुलखीछत्रपाल, कौवाढान, हटवा निर्भयनाथ एवं हटवा चक नं. एक, टटिहरा समिति अन्तर्गत ढावा तिवरियान, हर्दी समिति अन्तर्गत बधैया, करकचहा अन्तर्गत अतरैला एवं बसिगड़ा, पांती समिति अन्तर्गत बरही, लोढी अन्तर्गत दादर पूर्वी, कैलाशपुर अन्तर्गत बामनगढ़ एवं अटरिया समिति अन्तर्गत बिझौली गहरवारन, बिझौली शुक्लान एवं बढ़ैया के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button