Mauganj

Mauganj News: मऊगंज में मुस्लिम परिवार पर टूटा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की हुई मौत, पसरा मातम  

Mauganj News: मऊगंज में मुस्लिम परिवार पर टूटा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की हुई मौत, पसरा मातम  

आकशीय बिजली गिरने से  मुस्लिम परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. बताया गया कि घर के बाहर निकले हुए थे तभी घर के ठीक सामने आकाशीय बिजली गिरने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जानकारी दी गई कि जब बारिश प्रारंभ हुई तो मां और बेटे घर के अंदर थे जैसे ही बारिश खत्म होती है। तो दोनों बाहर आ जाते हैं तभी आकाशीय बिजली कड़कती है, मृतक मां और बेटे जमीन पर गिर जाते हैं। घर के अन्य सदस्यों ने जब यह देखा तो तत्काल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी, यह घटना 7 सितंबर के दोपहर 2:00 बजे के आसपास घटी है,

पूरी खबर नीचे है,,,

20230828 220416
कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, प्रथम सूची में कांग्रेस के ये नेता शामिल, इस दिन जारी होंगी लिस्ट
20230828 195141
मऊगंज में गीत के माध्यम से बीजेपी के इस नेता को टिकट देने की मांग की जा रही

क्या है पूरा मामला

मऊगंज जिला के हनुमना थाना अंतर्गत हाटा चौकी के ग्राम लोढ़ी के घोरहटा टोला में आज दोपहर 2:00 बजे एक बड़ी घटना घट गई जहां एक ही परिवार के दो सदस्यों की आकाशीय बिजली गिरने के वजह से मृत्यु हो गई, आकाशीय बिजली की चपेट में आए मृतका रुकसाना बानो 35 वर्ष और कौनल रजा उम्र लगभग 10 वर्ष बताई गई, लोढ़ी सरपंचपति संजय पाल ने बताया कि बारिश बंद हुई तब मां और बेटे घर से बाहर निकले तभी मौत बनकर आई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. ठीक उनके घर के सामने आकाशीय बिजली गिरी जिसके वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही शव को सिविल अस्पताल हनुमना ले जाए जा रहा,

दोपहर हुई ये बड़ी घटना

आपको बता दें 7 सितंबर की सुबह से ही आज बारिश और आकाशीय बिजली का दौर शुरू रहा जहां दोपहर 2:00 बजे ग्राम लोढ़ी में मां और बेटे की मृत्यु हो गई, बताया गया की बारिश रुक-रुक कर हो रही थी। जिसके वजह से मां और बेटे घर के बाहर निकल आए इसके कुछ देर बाद ही घर के ठीक सामने आकाशीय बिजली गिरी, घर के आंगन में मौजूद मां और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही परिवार में मातम पसर गया है। दोनों शव को सिविल अस्पताल हनुमना ले जाया जा रहा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button