Mauganj News: शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज से जीते विधायक प्रदीप पटेल को अपने हाथों मिठाई खिलाई
Mauganj MLA Pradeep Patel: मऊगंज में भाजपा ने दूसरी बार अपनी सरकार बनाने में सफलता हासिल की है। भाजपा ने मऊगंज विधानसभा से जीते प्रत्याशी प्रदीप पटेल पर भरोसा जताते हुए मौका दिया। जिसमे उन्हें जीत मिली। जीते हुए प्रत्याशी भोपाल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री निवास पर शिवराज सिंह चौहान से भेंट की। जीते हुए प्रत्याशियों को शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से मिठाई खिलाते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी, 2023 का विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश में भाजपा के दृष्टिकोण से बेहद अहम था
विंध्य के राजेंद्र शुक्ला, रीति पाठक, प्रदीप पटेल को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
सीएम शिवराज ने खिलाई मिठाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं मऊगंज के वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल, कई बार शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी प्रदीप पटेल की बड़ाई करते देखा गया है। हनुमना में शिवराज दौरे में भी प्रदीप पटेल की जमकर तारीफ की थी। नतीजा ये था की मऊगंज की जनता ने प्रदीप को अपना नेता चुना। जीतकर भोपाल पहुंचे प्रदीप पटेल को शिवराज ने अपने हाथो से मिठाई खिलाई और बधाई दी
राजेंद्र शुक्ला भी रहे
मऊगंज विधानसभा सीट की तरह रीवा विधानसभा सीट से भी राजेंद्र शुक्ला को बड़ी जीत मिली। प्रदीप पटेल सहित जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी शिवराज सिंह चौहान से भेंट करने के लिए भोपाल मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जहां शिवराज सिंह चौहान ने राजेंद्र शुक्ला को भी बधाई देते हुए मिठाई खिलाई, राजेन्द्र शुक्ला को लेकर भी ऐसी चर्चा हो रही है कि जल्द ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बनाए जा सकते हैं।