Mauganj News: मऊगंज के पूर्व विधायक ने थामा सपा का हाथ, मऊगंज के कर्मठ नेताओं में एक
Mauganj News: मऊगंज के पूर्व विधायक ने थामा सपा का हाथ, मऊगंज के कर्मठ नेताओं में एक
साल 2008 में भारतीय जनशक्ति पार्टी से मऊगंज से विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण तिवारी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। रविवार की शाम 4:00 बजे उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों सदस्यता ली है। सदस्यता लेते समय पूर्व विधायक के सहायक मयंक चतुर्वेदी मौजूद थे।
पूरी खबर नीचे है,,,
भारतीय जनशक्ति पार्टी से रह चुके थे लक्ष्मण तिवारी विधायक आपकी जानकारी के लिए बता दें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा स्थापित भारतीय जनशक्ति पार्टी से लक्ष्मण तिवारी ने राजनीति के प्लेटफार्म पर कदम रखा। वह वर्ष 2008 के हुए विधानसभा चुनाव में मऊगंज से पहली बार विधायक। 2013 के विधानसभा चुनाव में उमा भारती के दल कहे जाने वाली भारतीय जनशक्ति पार्टी का भाजपा में विलय हुआ,
ऐसे में भाजपा ने लक्ष्मण तिवारी को विधानसभा उम्मीदवार बनाया पर तिवारी सुखेंद्र सिंह से चुनाव में परास्त हुए, वर्ष 2018 की विधानसभा चुनाव में लक्ष्मण तिवारी की जगह बीजेपी ने वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल को टिकट दिया वह जीते ऐसे में तिवारी निर्दलीय चुनाव लड़ गए फिर भी उनको 10000 वोट मिले
सिरमौर से होंगे सपा प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी के नेता लक्ष्मण तिवारी सिरमौर विधानसभा सपा के विधानसभा उम्मीदवार होंगे। लक्ष्मण तिवारी के नाम की सिर्फ घोषणा बाकी रह गई है वहीं बसपा ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी बीडी पांडे को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा से वर्तमान विधायक की दिव्यराज सिंह का सिरमौर से चुनाव लड़ना लगभग तय है