Mauganj News: हर – हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा पूरा मऊगंज, देवतालब और हाटेश्वरनाथ में भक्तों का मेला
मऊगंज न्यूज। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे देश में आस्थापूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जा रहा है। उज्जैन से लेकर प्रमुख मंदिरों में सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव परिवार सहित महाकालेश्वर दर्शन करने पहुंचे। मऊगंज जिले के देवतालाब और हाटेश्वरनाथ में भक्तों का मेला लगा हुआ है। शिव धाम प्रमुख देवतालाब में सुरक्षा व्यवस्था के साथ भक्त जल और पुष्प अर्पित कर रहे है, वही हनुमना के हाटा स्थिति भूत भावन हाटेश्वरनाथ में भंडारा और मेले का आयोजन कराया जा रहा है,
महाशिवरात्रि पर 11 साल बाद बन रहा शिवयोग, ज्योतिषाचार्य से जाने पूजा – विधि, कब है शुभमुहूर्त
हाटेश्वरनाथ और देवतालाब में हर साल की तरह इस साल भी भव्य आयोजन किया जा रहा है, यहां लाखो की संख्या में भक्त पहुंच रहे है। महाशिवरात्रि को लेकर बीते कुछ दिनों से तैयारी की जा रही थी।
देवतालाब और हाटेश्वरनाथ में विशाल आयोजन किए गए है। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियों के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को ख़ास बनाया जा रहा है तथा यहां भंडारे और सूक्ष्म मेले का आयोजन किया जा रहा है। मऊगंज जिले के यह तीर्थ स्थल के रूप में जाने जाते हैं। पौष में हाटेश्वरनाथ धाम में विशाल मेले का भी आयोजन होता है। महाशिवरात्री महोत्सव के अवसर पर हाटा में कई कार्यक्रम भी किय जा रहे है,