Mauganj Politics: मऊगंज में बीजेपी की सबसे बड़ी चिंता जीत के लिए क्या पार्टी उतारेगी मंत्री
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति खेमों में कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही है, बीजेपी ने अपने 79 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जिसमें कई मंत्री और सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया गया। मऊगंज विधानसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला को मऊगंज की बागडोर दी जाएगी, बीजेपी की सबसे बड़ी मुश्किलें यहां कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को माना जा रहा है,
पूरी खबर नीचे है,,,
क्या जनसंपर्क मंत्री को दिया जाएगा मऊगंज से टिकट
मऊगंज विधानसभा सीट से जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला की चर्चा इसलिए हो रही है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में तीन मंत्री और 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया गया है, ये वो सीट थी जहा बीजेपी कमजोर या प्रत्याशियों को लेकर नाराजगी चल रही थी, जिस हिसाब से चर्चा है कि मऊगंज बीजेपी की कमजोर सीट है, इस लिए यहां किसी बड़े चेहरे को उतारा जाएगा, बताया गया कि कांग्रेस इस विधानसभा सीट में अब तक जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, हालाकि इस सीट से जनसंपर्क मंत्री को टिकट मिलेगा ये पार्टी पुष्टि करेगी।
बीजेपी की मऊगंज विधानसभा सीट बढ़ाएगी मुश्किल
बीजेपी अधिनस्त मऊगंज विधानसभा सीट में बीजेपी को करीब तीन दशक बाद सफलता मिली है, जिसको जितने के लिए मऊगंज को चुनावी साल में जिला बनाया गया है, बाबजूद इसके दाव उल्टा पड़ गया, और जिला का क्रेडिट पूर्व विधायक की तरफ हो गया। कांग्रेस कि 50 हजार लोगों की गिरफ्तारी, फिर उतनी ही संख्या में सम्मान प्रमाण पत्र वितरण करना, बीजेपी की और भी मुश्किल बढ़ा दी है, बीजेपी यहां पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को सबसे बड़ा कंटक मान रही है, जिसको देखते हुऐ चर्चा हो रही है कि जनसंपर्क मंत्री को मऊगंज से टिकट दिया जाएगा,