मध्य प्रदेशमौसम

MP के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,रीवा संभाग को लेकर चौका देने वाली खबर 

MP के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,रीवा संभाग को लेकर चौका देने वाली खबर 

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy cyclone) का असर एमपी के चंबल और ग्वालियर में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट! मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो शिवपुरी ग्वालियर समेत एमपी के 8 जिलों में 24 घंटे के अंदर 4 इंच से भी ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। वही राजस्थान सीमा से सटे रतलाम मंदसौर. राजगढ़. नीमच. में भी मौसम लगातार बिगड़ेगा, वहीं राजधानी भोपाल शहर में दिन में बारिश हो सकती है साथ ही जबलपुर .उज्जैन .इंदौर में भी आधी चल सकती है।

Sapna choudhri: सपना चौधरी ने ये कर दिया,इतना तेजी से वायरल हुआ यह वीडियो, देखने के बाद नही होगा यकीन 

आईएमडी (IMD) मौसम वैज्ञानिक अजय पांडे ने मीडिया को जानकारी दी कि, बिपरजॉय (Biparjoy) के वजह से चंबल संभाग ग्वालियर में इसका असर ज्यादा रहेगा। 19 से 21 जून तक यहां भारी बारिश का अलर्ट है। आज यानी मंगलवार को, गुना अशोकनगर .ग्वालियर. मुरैना भिंड . दतिया और श्योपुरकलां में भारी बारिश के अलर्ट है। साथ ही  जून को भी सेम मौसम रहने वाला है। रायसेन एवं विदिशा में 21 जून को हेवी रेन होने की आशंका है,

इन जिलों का आज बदला रहेगा मौसम

नर्मदापुरम ,धार, मंदसौर, नीमच, शाजापुर ,उज्जैन, राजगढ़ रतलाम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, देवास,एवं बैतूल। इन जिलों का मौसम बदलेगा, जिसमें विदिशा .रायसेन .सीहोर राजगढ़ . तलाम देवास. शाजापुर. नर्मदापुरम. नीमच .बैतूल में बारिश होने की संभावना है। साथ ही खंडवा खरगोन .हरदा .झाबुआ .अलीराजपुर एवं अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे तथा यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चल सकती है।

इसे भी पढ़े,,Rewa News: Mauganj थाना की कमान मिली उनको ,2021 बैच के है IPS अधिकारी

रीवा संभाग में गर्मी का असर बढ़ी परेशानी

मध्यप्रदेश में सोमवार को चक्रवाती तूफान भी बिपरजॉय (Biparjoy cyclone) का असर देखने को मिला। शिवपुरी में शाम को 33 मिमी,मतलब सवा इंच बारिश हुई थी। ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, सीहोर, विदिशा, भोपाल, में बारिश हुई, मौसम के इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही प्रदेश की राजधानी का तापमान 4.6 डिग्री तक नीचे आया था जबकि पारा 34.2 डिग्री का दर्ज किया गया था।

साथ ही प्रदेश के एक छोर में तापमान की वृद्धि लगातार हो रही है. जिसमें रीवा .खुजराहो .मंडला सीधी. सतना .उमरिया .नरसिंहपुर .मलाजखंड में गर्मी का असर देखा गया है जहां का तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रहा। सीधी .रीवा .नरसिंहपुर और मलाजखंड में लूं जैसे हालात बने रहेंगे,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button