मध्य प्रदेशमौसम

MP Biparjoy cyclone: रीवा -सतना में तेज बारिश MP में दिखने लगा बिपरजॉय का असर

MP Biparjoy cyclone: रीवा -सतना में तेज बारिश, MP में दिखने लगा बिपरजॉय का असर 

गुजरात समेत कई राज्यों में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर एमपी में दिखने लगा है, एमपी के रतलाम में शनिवार को हल्की बारिश हुई, साथ ही अन्य शहरों में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली, साथ ही मौसम विभाग ने रात में भोपाल, गुना ,उज्जैन ,शिवपुरी अशोकनगर, विदिशा ,मंदसौर ,झाबुआ, धार ,बैतूल छिंदवाड़ा, शहडोल ,अनूपपुर ,शियोपुरकला छिंदवाड़ा ,नीमच ,सीहोर ,रतलाम ,अनूपपुर 18 जिलों समेत अलर्ट पर, बिजली चमकने के साथ तेज आंधी आने की संभावना जताई है 

साथ ही मध्य प्रदेश की सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने जानकारी दी कि तूफान जैसे आगे बढ़ेगा उसकी आक्रामकता कम हो जाएगी तथा लो प्रेशर के चलते 18 और 19 जून को पश्चिमी क्षेत्रों में मौसम में कुछ बदलाव होंगे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है तथा यहां के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है 22- 23 जून को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है इसी के साथ मानसून की एंट्री भी हो रही थी

MP के जिलों में भी तेज बारिश का अनुमान

मध्य प्रदेश सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने जानकारी दी कि पूर्वी इलाकों में भी तेज बारिश तथा हवा चलने की संभावना जताई है जिसमें टीकमगढ़, छतरपुर ,निवाड़ी तथा रीवा – सतना में 20 जून को तेज बारिश होने की संभावना है। 

IMG 20230617 211101

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button