जुर्ममध्य प्रदेश

MP Crime News: जब एक बेटी ने अपने माता-पिता को 4 महीने की कारावास की सजा सुनाई, उड़ जाएंगे होश 

MP Crime News: जब एक बेटी ने अपने माता-पिता को 4 महीने की कारावास की सजा सुनाई, उड़ जाएंगे होश 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से माता पिता के साथ घ्रीण मामला सामने आया है। जहां उनकी एक बेटी ने 4 महीने से बंधक बनाकर कैद किया था। साथ ही उन्हें दुनिया की नजरों से ओझल रखा था किसी को मिलने भी नहीं दिया जाता था। तीन करोड़ रुपए मांग रही थी। तो पिता ने नहीं दिए पैसे तो इतना प्रताड़ित और पीटा कि वह बेड से हिल डुल भी नही पाते थे. बुधवार के दिन पुलिस को एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसके बाद पुलिस जब पहुंची तो दोनों दंपत्ति एक कमरे में बंद मिले थे. वहां से छुड़ाने के बाद उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया

बताया जा रहा है कि पीड़ितों की आरोपी बेटी। ससुराल में लड़ाई दंगा कर माता पिता के घर आ गई, एसआई सुधीर देशमुख ने मीडिया को जानकारी दी थी सी एस सक्सेना जिनकी उम्र 80 साल थी तथा अपनी पत्नी कनक सक्सेना जिनकी उम्र क्षेत्र के साथ अरेरा कॉलोनी,, हबीबगंज में निवास करते थे वह एसबीआई बैंक में एक मैनेजर के रूप में पदस्थ थे तथा अब रिटायर हुए। सी एस सक्सेना का एक 48 साल का बेटा भी है जो मानसिक रूप से रोगी बताया गया है, पीड़ित दंपत्ति ने अपनी बेटी निधि सक्सेना का विवाह कर्नल से की थी। उनके लड़की के दो बच्चे भी हैं। कुछ ही दिन पहले बेटी ससुराल से बाद में बात कर बाल अपने माता पिता के पास आ पहुंची।

बड़े बेटे के साथ मिलकर करने लगी मारपीट

अपने मायके आने के बाद लड़की ने माता-पिता से तीन करोड़ रुपए की मांग रखी। दोनों माता-पिता बुजुर्ग ने बताया कि पैसा नहीं होने की वजह से मना कर दिया। जिसके बाद बेटी ने अपने एक बड़े बेटे मेथिल सक्सेना जिसकी उम्र 23 साल है। मां बेटे मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट की। साथी किसी से मिलना जुलना बंद कर दिया एवं ऊपर के एक कमरे में उन को बंधक बना लिया गया। ऐसा कहा जाता है कि बुधवार के दिन करीब 12:00 बजे सी एस सक्सेना के एक मित्र एक लिखित आवेदन दिया कि उनकी बेटी ने उन्हें 4 महीने से बंधक बनाकर अपने पास रखा है। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने में बंधन मुक्त करार कराया तथा अस्पताल में भर्ती करवाया

बुजुर्ग दंपती बोले- एटीएम छीना, सारे पैसे हड़पे 

लड़की ने अपने माता-पिता के साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट कर प्रताड़ित किया। दोनों बुजुर्ग बेड से उठ नहीं पा रहे। लोगों ने जानकारी दी कि 4 महीने पहले ससुराल से मारपीट करके बेटी घर आ गई। जिसके बाद एटीएम छीन लिया और पूरे पैसे हड़प लिए। खाना खाने में एक रोटी देती थी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी महिला ने थाने आकर पुलिस को भी धमकी दे दी

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button