MP Crime News: भोपाल सुसाइड मामले में एसआईटी का होगा गठन, रीवा पहुंचा मृतकों का शव, परिजनों ने किया चक्का जाम
MP Crime News: भोपाल सुसाइड मामले में एसआईटी का होगा गठन, रीवा पहुंचा मृतकों का शव, परिजनों ने किया चक्का जाम
भोपाल में गुरुवार को एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. वही शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह पूरा मामला भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र का है. जहां घर के अंदर 2 लोगों का शरीर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। साथ ही 2 बच्चों का शव जमीन पर था। वही बच्चों को जहर देने की आशंका थी पुलिस ने मामले की तफ्तीश की लेकिन फिलहाल आत्महत्या ही माना जा रहा. इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम एसआईटी गठित कर रहे हैं,
वही प्रारंभिक जांच में पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें लिखा गया था कि कर्ज से परेशान हैं. इसलिए कदम उठा रहे हैं। हमारे जाने के बाद मेरे परिवार को कोई भी परेशान ना करें। मौत को गले लगाने से पहले भी वीडियो बनाया गया तथा सेल्फी ली और पूरे परिवार के सदस्यों से माफी मांगी थी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में एक ही परिवार के सुसाइड मामले में एसआईटी का गठन किया जाए रहा है। परिवार को प्रताड़ित करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करेंगे। ऐसे लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगे, आपको बताते चलें रीवा का एक परिवार जो भोपाल में रहता है। फ्रॉड के झांसे में आकर उन्होंने आत्महत्या जैसे कदम उठाए, जो अभी तक सूचना मिली, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया जा रहा है,
भोपाल में परिवार के सुसाइड मामले में एसआईटी का गठन किया जा रहा है।
परिवार को प्रताड़ित करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करेंगें।
ऐसे लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगें। pic.twitter.com/kloIbePeb9
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023
परिजनों का कहना कि घर दरवाजा तोड़कर चारों की हत्या कि गई। घटना से लगभग एक महीने पहले भोपाल साइबर सेल को इससे संबंधित शकायत की थी। पर कुछ नही किया गया. परिवार वालों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा 10 हजार का मुआवजा दिया जा रहा। राशि को कम बताते हुऐ प्रदर्शनकारियो ने जिला प्रशासन,सीएम शिवराज और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
हाईवे के दोनो साइड वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। प्रशासन अमले ने वाहनों को 50 किलोमीटर दूर तक बेला – गोविंदगढ़ – लोही – रतहरा से होकर प्रयागराज के लिऐ निकासी की गई। परिजनों ने कहा की जब तक कलेक्टर हमसे मिलने नही आयेंगे , तब तक आंदोलन जारी रहेगा