MP Election 2023: चुनाव आयोग की टीम का मध्य प्रदेश दौरा चार सितंबर से, इस तारीख से लग सकती है आचार संहिता
मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है वहीं चुनाव आयोग की टीम प्रदेश के दौरे पर पहुंचने वाली है। कहां जा रहा है कि 4 सितंबर को टीम भोपाल आएगी, इसके बाद 3 दल भोपाल में ही रहेगी। इसके बाद भोपाल के मिटो हाल में यह टीम प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेगी,
मध्य प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी तैयारी कर रहा है, इसी बीच चुनाव आयोग की टीम 4 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल आएगी। वही यह टीम 3 दिन तक चुनावी तैयारी की समीक्षा करेगी. इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के प्रतिनिधित्व में टीम 6 सितंबर तक भोपाल में ही रहकर चुनावी मुद्दों की समीक्षा करेगी।
पूरी खबर नीचे है,,,
चुनाव आयोग की टीम पांच सितंबर को करेगी पहली बैठक
चुनाव आयोग की टीम 5 सितंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिटो हाल में प्रथम बैठक करेगी। इसके बाद जिलों में चुनाव की तैयारी जैसे कानून व्यवस्था एवं मतदान सूची सहित अन्य मामलों पर चर्चा करेगी, वहीं चुनाव से जुड़े सभी विषयों को लेकर कलेक्टर , एसपी एवं पुलिस कमिश्नर एवं सभी जिलों के एसपी और आईजी के साथ बैठक कर चर्चा करेगी, आने वाले 6 सितंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, DGP सुधीर कुमार एवं अपर मुख्य सचिव गृह राजेश तथा सामान्य प्रशासन के साथ बड़ी बैठक की जाएगी,
एमपी में कब लागू होगी आचार संहिता
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इलेक्शन आयोग की टीम भाजपा, कांग्रेस के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ चुनाव को लेकर चर्चा करेगी, मतदान केंद्र सहित अन्य मुद्दों पर वह गंभीरता से चर्चा करेंगे, आपको बता दें कि 31 अगस्त को मतदान सूची पुनरीक्षण के लिए आवेदन लेने का कार्य करेगी, मतदान सूची का अंतिम प्रकाश 4 अक्टूबर है, ऐसा कहां जा रहा है कि 4 अक्टूबर के बाद प्रदेश में कभी भी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो सकती है,