MP Election result: लाडली बहना योजना का चला जादू, अब जानिए कब आयेगी योजना की किस्त
Ladli bahana Yojana: शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की जीत में जबरदस्त योगदान माना है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसे गेम चेंजर करार दिया है। इसके तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को सालाना ₹15000 मिलते हैं
MP assembly Elections result 2023: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पूर्ण हो चुके हैं. जिनमें से चार राज्यों के परिणामों की घोषणा लगभग पूरी होने को है. इनमें से राजस्थान. मध्य प्रदेश .छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम लहराया है. मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त बढ़त लेते हुए लगभग जीत का कमल खिलाने वाली है. इसी जीत के साथ सभी कार्यों से सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी लाडली बहना योजना को ट्रंप कार्ड माना जा रहा है।
चुनावी रूझानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
MP में भाजपा का आगे
सर्वप्रथम बात करें मध्य प्रदेश में चुनावी मतगणना की तो खबर प्रकाशित तक राज्य में 230 सीटों में से 160 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही थी. शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में लागू की गई सभी जन कल्याण योजनाओं का लोगों को फायदा हुआ और लोगों के द्वारा एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाने के पक्ष में वोट किया
साल की शुरुआत में ‘शिवराज’ का तोहफा
एमपी में शिवराज सिंह की सरकार ने वर्ष 2023 की शुरुआत 28 जनवरी को महिलाओं की आर्थिक लाभ बच्चों के पालन पोषण तथा परिवार में महिलाओं की स्थिति को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सीएम लाडली बहना योजना घोषणा की थी.
हर साल मिलते हैं 15000 रुपये
लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को प्रारंभिक महीने में ₹1000 दिए जाने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने 6 महीने के बाद ही राशि बढ़ाकर 1250 रुपए हर महीने देने का ऐलान किया. प्रदेश की एक करोड़ से भी अधिक महिलाओं को इस योजना से लाभ मिल रहा है. इस हिसाब में देखे तो हर वर्ष महिलाओं को ₹15000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। सीएम शिवराज ने बीते दिनों एक ट्वीट कर कहा था कि यह राशि आने वाले समय में ₹3000 तक कर दी जाएगी. इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से पैसे दिए जा रहे थे