मध्य प्रदेशराजनीति

MP Election Result 2023: कमल या पंजा किसकी होगी सरकार? 3 दिसंबर को बनेगी एमपी की सरकार, देखे कल का अपडेट 

मध्य प्रदेश के साथ 4 राज्यों के नतीजों का इंतजार पूरे देश को बेसब्री से हो रहा है. 3 दिसंबर को नतीजे होने है। चुनाव आयोग के द्वारा कल सुबह 8:00 बजे से डाक मत पत्रों की गणना करेंगे. 2 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे से जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में रखे पोस्टल बैलट को मतगणना स्थल ले जाएंगे

MP Assembly election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियों मतगणना पर निगाहें टिकाई हुई है. जिसका नतीजा कल आएगा. सुबह सबसे पहले 8:00 बजे डाक मत पत्रों की गणना होगी। करीब आधे घंटे के बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू कर दी जाएगी। चक्रवार परिणाम वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर प्रदर्शित होंगे। मतगणना से एक दिन पहले यानी 2 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे स्ट्रांग रूम में रखे पोस्टल बैलेट को मतगणना स्थल ले जाया जाएगा

कांग्रेस के 50 कार्यकर्ताओं को काटने वाला कुत्ता, बीजेपी कार्यकर्ताओं का करता है सम्मान 

सिंधिया ने कहा बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कल गिनती में बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी 24 घंटे और इंतजार करें नतीजा हमारे सामने होंगे

कमलनाथ ने कार्यकर्ताओ का बढ़ाया मनोबल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में जारी एग्जिट पोल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी हार रही। आप सब पूर्ण सक्रिय हो जाएं और अच्छे से मतगणना कराए। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है

मतगणना से पहले केंद्रों पर लगे CCTV

 विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को जिला मुख्यालय में होने जा रही है। मतगणना को लेकर सुरक्षा प्रबंध के इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना वर्जित है। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. मतगणना कक्ष भी वेब कैमरे की नजर में होंगे। मतगणना स्थल पर अधिकृत प्रवेश पत्र धारक को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल 100 मीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू होगी

MP में मतगणना के दिन ड्राई डे

जिले में हो रही मतगणना के दौरान रविवार को शराब की खरीद फरोख्त पर पाबंदी लगी रहेगी। सभी जिले में शराब के क्रय विक्रय और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button