MP News: कांग्रेस में 5000 तो BJP में 4000 नेताओं ने विधायक बनने के संजोए सपने, सभी हो गए हैरान
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया अब लोगों की आंखों में सपने सजने लगे अब लोग विधायक बनने का ख्वाब भी देख रहे हैं, पर ये ख्वाब देखने की संख्या सीमित नहीं बल्कि बहुत ज्यादा है। कांग्रेस में करीब 5000 नेताओं के बायोडाटा ऊपर पहुंच रहे हैं। वहीं भाजपा में 230 विधानसभा सीटों में लगभग 4000 से ज्यादा की दावेदारी दी जा रही,
मध्य प्रदेश विधानसभा इसी साल के अंत में होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारी भी की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग उल्टी गिनती शुरू भी हो चुकी है। भाजपा अपने प्रथम सूची के उम्मीदवारों की घोषणा की, तो कांग्रेस भी जल्द ही जारी करने वाली है, एमपी में कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए भिन्न-भिन्न नेताओं से मिलकर उनका बायोडाटा मांगा, वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मिश्रा के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष सहित बड़े पदाधिकारी से मुलाकात की.
अभी तक राज्य से 3000 से अधिक बायोडाटा जा चुके हैं इसके बाद विधायकों और संभावित दावेदारों से बातचीत की जा रही है प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा जितेंद्र सिंह तंवर सहित कई वरिष्ठ नेता स्वीकार करता और दावेदारों से मुलाकात कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास करीब साढे तीन हजार से ज्यादा बायोडाटा अभी तक जा चुके हैं। जबकि यह दौड़ लगातार जारी है। संभावना जताई जा रही की विधानसभा चुनाव की तैयारी खुद को दावेदारों में खड़ा करने वाले नेताओं की संख्या करीब 5000 से ज्यादा हो चुकी है,
वहीं भाजपा में दावेदारों की संख्या कांग्रेस से थोड़ी सी कम है प्रदेश की 20 सालों की राजनीति में करीब 18 साल तक सत्ता पर ताबीज रही भाजपा के दावेदारों की कोई कमी नहीं है भाजपा यहां 4000 दावेदार हैं। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर भी हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं के बायोडाटा पहुंच चुके हैं, सबसे अहम सवाल है कि जिन सीटों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्री काबिज है वहां भी दावेदारों की संख्या में कमी नहीं आई है,