Uncategorized

MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी के इन 64 उम्मीदवारों का नाम फाइनल, जानिए कौन कहां 

MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी के इन 64 उम्मीदवारों का नाम फाइनल, जानिए कौन कहां

MP assembly Elections Candidate BJP 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है, बीजेपी ने अपने 39 विधानसभा उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की थी अब दूसरी सूची का इंतजार किया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 64 उम्मीदवारों का नाम लगभग तय है, सितंबर के प्रारंभिक दोनों में भाजपा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है,

उम्मीवारों का नाम नीचे है,,,

IMG 20230901 WA0004
125 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, चौथी किस्त पर अपडेट, 10 सितंबर को फिर खाते में आएंगे 3 हजार रूपए,
20230831 235816
LPG गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी पीएम मोदी दे रहे 400 में गैस, सीएम शिवराज 450 में, सब्सिडी अलग से
IMG 20230901 WA0002
इस देसी जुगाड़ को देख आप करेंगे वाह-वाह पंखा-हैंगर जोड़कर बना दिया बुलबुले बनाने वाली मशीन!

छिंदवाड़ा – बंटी साहू, दमोह – सिद्धार्थ मलैया, बिजवार – राकेश शुक्ला, शाजापुर – अरुण भीमावत, लखनादौनः विजय कुमार उइके, निवास – राम प्यारे कुलस्ते, कटंगी – पूर्व सांसद बोध सिंह भगत, बड़नगर – मुकेश पंड्या, डबरा – इमरती देवी, राधोगढ़ जी हिरेंद्र सिंह, राजनगर – अरविंद पेटेरिया, बुरहानपुर – अर्चना चिटनिस , बैतूल – हेमंत खंडेलवाल, नागदा, दिलीप सिंह शेखावत,

इन सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल ..

(विंध्य सीधी ) सिहावल – रीति पाठक, विश्वामित्र पाठक, अमरवाड़ा – आशीष ठाकुर , नथन शाह , परासिया – ताराचंद बावरिया एवं ज्योति डहेरिया, जबलपुर पश्चिम – अभिलाष पांडेय और प्रभात शाहू, जबलपुर उत्तरः धीरज पटेरिया और रोहित जैन..घोड़ाडोंगरीः मंगल सिंह और गंगाबाई उइके…देवरीः बृजबिहारी पटेरिया और मंगल सिंह लोधी..सतनाः शंकरलाल तिवारी, रत्नाकार चतुर्वेदी, लक्ष्मी यादव..रैगांवः प्रतिमा बागरी, रानी बागरी, पुष्पराज बागरी. कोतमाः लवकुश शुक्ला और उमा सोनी..तेंदूखेड़ाः विश्वनाथ प्रताप सिंह और राव उदय प्रताप सिंह..गाडरवाराः गौतम पटेल और साधना स्थापक..राजगढ़ः अमर सिंह यादव, प्रताप सिंह मंडलोई, हरिचरण तिवारी..खिलचीपुरः हजारीलाल दांगी और दिनेश पुरोहित…आगरः ओम मालवीय, मधु गेहलोत, गोपाल परमार..सैलानाः गुमान सिंह डामोर, नारायण मेडा, संगीता चेरल…आलोटः रमेश मालवीय और जितेंद्र गेहलोत..

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button