MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर,14 और 25 सितंबर को एमपी में होने जा रहा ये
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर,14 और 25 सितंबर को एमपी में होने जा रहा ये
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा इसी साल के अंत में होने जा रहा है। ऐसे में भाजपा प्रदेश की सत्ता अपने पास रखना चाहती है, जिसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा के प्रदेश स्तर तक नेताओं के अलावा राष्ट्रीय स्तर तक के नेता प्रदार्पण कर रहे हैं, इसी बीच 3 सितंबर से 6 सितंबर तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तीन मंत्री राज्य का दौरा भी कर चुके हैं, इसके बाद पीएम मोदी भी सितंबर महीने में दो बार प्रदेश का दौरा करेंगे
सीएम शिवराज के अनुसार पीएम मोदी 14 सितंबर को सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रोकेमिकल परिसर में करीब 50 हजार करोड रुपए की लागत से हो रहे निवेश का श्री गणेश करेंगे, बीना रिफाइनरी के पास पेट्रोकेमिकल्स उत्पादन के लिए करीब 50 हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है। सीएम शिवराज ने बताया है कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख करोड़ का निवेश और होने वाला है जिससे 3 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा
पीएम मोदी 25 को आएंगे भोपाल
सितंबर महीने में पीएम मोदी का दूसरा प्रदेश दौरा 25 सितंबर को होने जा रहा, आपकी जानकारी के लिए बता दे 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की राजधानी में कार्यकर्ताओं का महाकुंभ आयोजित किया जाएगा, इसी सम्मेलन में भाजपा ने करीब 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को बुलाने का टारगेट रखा है, इन कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे
पीएम मोदी का रोड-शो भी संभव
आपकी जानकारी के लिए बता दें पीएम मोदी पिछले 3 महीने में दो से तीन बार प्रदेश की राजधानी आ चुके हैं बीजेपी भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो कराएगी, लेकिन, सुरक्षा के वजह से पिछले दौरा के दौरान रोड शो नहीं हो सका, वहीं अब जानकारी दी जा रही है कि 25 सितंबर को पीएम मोदी भोपाल आ रहे हैं तथा रोड शो करेंगे,