MP News: राजेंद्र शुक्ला के मंत्री बनते ही समर्थकों में खुशी का नहीं रहा ठिकाना, बाहों में उठाया और नाचने लगे
MP News: राजेंद्र शुक्ला के मंत्री बनते ही समर्थकों में खुशी का नहीं रहा ठिकाना, बाहों में उठाया और नाचने लगे
मध्य प्रदेश सरकार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। जिसमे विंध्य क्षेत्र के इस बड़े नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। जिसके बाद रीवा समेत पूरे विंध्य में खुशी की लहर है, रीवा से चार बार विधायक रहे राजेंद्र शुक्ला शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके है। एक बार फिर उन्होंने पद दिया गया है। बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला एवं खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने राजभवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली. कई दिन से शपथ को लेकर अटकलों का दौर जारी था. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया.
विडियो नीचे है,,,
राजेन्द्र शुक्ला के समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं
राजभवन से जैसे ही राजेंद्र शुक्ला शपथ लेकर बाहर निकलते हैं तो उनके समर्थक पुष्प फूल भेंट करते हुए उन्हें अपने बाहों में उठाकर खुशी का इजहार करने लगते हैं। इतना ही नहीं राजेंद्र शुक्ल के समर्थक नाचे और गाने भी लगे सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी, आपको बता दें विंध्य क्षेत्र से राजेंद्र शुक्ला को मंत्रिमंडल में सम्मिलित किया गया है। जिससे पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी का दिन हो गया है,
एक दृश्य भोपाल का है जहां मंत्री बनने के बाद राजेंद्र शुक्ल को खुशी से लवरेज समर्थकों ने उन्हें अपनी बाहों मे उठा लिया तो दूसरा दृश्य राजेंद्र शुक्ल के घर का है जहां खुशी के मारे उनके खास समर्थक ननि के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे नाचने लगे!पिछले ३सालों से इस दृश्य का इंतजार रीवा को था! pic.twitter.com/5mn5ryvlTd
— MISSON MP ELECTION 2023 (@Nai_yatra) August 26, 2023