MP News: विंध्य क्षेत्र में विधानसभा चुनाव उम्मीदवार चयन की जिम्मेदारी दी गई कांग्रेस के इस दिग्गज को
MP News: विंध्य क्षेत्र में विधानसभा चुनाव उम्मीदवार चयन की जिम्मेदारी दी गई कांग्रेस के इस दिग्गज को
MP assembly Elections Candidate Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस के द्वारा स्कैनिंग कमेटी में शामिल किए गए तीन नाम जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, जानकारी कांग्रेस की तरफ से साझा की गई है। जहां प्रेस विज्ञप्ति किया गया, कांग्रेस की तरफ से एक जारी बयान में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एमपी में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव को लेकर अरुण यादव तथा अजय सिंह राहुल और सुरेश पचौरी को स्क्रीनिंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी,” गौरतलब है। कि स्कैनिंग कमेटी किसी भी पार्टी का एक अहम हिस्सा माना जाता है। जो चुनाव से पहले किसी भी उम्मीदवार या प्रत्याशी का चयन करता है,
पूरी खबर नीचे है,,,
कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर लगातार खींचतान कि खबरें सामने आती रहती है, अब उम्मीदवारों के नाम भोपाल की जगह देश की राजधानी मुख्यालय दिल्ली से तय किया जाएगा, फिलहाल मध्य प्रदेश में प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला उम्मीदवारों के नाम पर लगातार मंथन कर रहे हैं बताया जा रहा है ।कि कांग्रेस अपनी पहली सूची 60 से भी अधिक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। जिसमें 15 से 20 सितंबर तक प्रथम लिस्ट जारी की जा सकती है, बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष से विधानसभा सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम मांगे गए थे. जिनमें से कई ऐसे थे जो अपने नाम को ही प्रपोजल दिया थे, एमपी में विधानसभा की 230 सीट हैं। और यहां भाजपा पहले ही 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार,