Uncategorized

MP News: शारदा नगरी मैहर बना मध्य प्रदेश का नया जिला, अब आ गया एक और बड़ा अपडेट

MP News: शारदा नगरी मैहर बना मध्य प्रदेश का नया जिला, अब आ गया एक और बड़ा अपडेट

साल 2018 से जिला की चाह में बैठे मैहर को आखिरकार सफलता मिल गई है, बन गया मध्य प्रदेश का 56वा नया जिला. जिला कि घोषणा सीएम शिवराज ने आज यानी मंगलवार को कि, बीते कुछ महीनो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश में पांच नए जिले बनाए गए इसके पहले मऊगंज को नया जिला बनाया गया था और अब मैहर को जिला बनाने की घोषणा की गई. सीएम शिवराज ने कहा कि जिला बनाने का कार्य इसी महीने से शुरू कर दिया जाए, साल 2018 में मुख्यमंत्री ने जिला बनाने की घोषणा मैहर को की थी। एक बार फिर से जिला बनाने की घोषणा सीएम के द्वारा की गई है, 

पूरी खबर नीचे है,,,

20230905 113144
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे शिवराज? तो जानिए कौन होंगे अगले सीएम
20230903 002456
सीधी जिले के चारों विधानसभा में प्रत्याशियों के नाम का हुआ चयन, जानें किसको मिला कहां से टिकट।
20230828 195141
बीजेपी के इन 60 विधायकों का कटेगा टिकट, नाम आया सामने, इन नेताओ का कटेगा टिकट हो रही चर्चा

मऊगंज के बाद मैहर बना जिला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को मऊगंज जिला बनाने की घोषणा की थी उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला मुख्यालय में तिरंगा झंडा फहराकर मऊगंज को नया जिला मान लिया जाएगा, इसके बाद मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 वा जिला के रूप में अस्तित्व में आ गया है, वही सीएम शिवराज एक बार फिर मंगलवार को प्रदेश के 56 वा जिला मैहर के रूप में की, सीएम ने कहा कि जिला बनाने की प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी जाएगी,

2018 से प्रतीक्षा में था मैहर

साल 2018 से जिला की मांग की प्रतीक्षा में बैठा मैहर को आखिरकार सफलता मिल गई. मां शारदा की नगरी मैहर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला बनाने की घोषणा 5 सितंबर मंगलवार को कर दी है। जिला बनाने की प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी जाएगी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विंध्य क्षेत्र में दो जिलों की सौगात दे चुके हैं,

मैहर को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

जिला बनाने की घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ” मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर को जिला बनायेंगे और इसकी प्रक्रिया हम आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं। मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे, सीएम ने जिला कि घोषणा करते हुए मैहर क्षेत्र के विकास और कल्याण के लिए मां शारदा से कामना की,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button