मध्य प्रदेश

MP NEWS: अनोखा दृश्य पुराने जमाने में कुछ ऐसी दिखती थी प्रदेश की राजधानी

बढ़ते आधुनिक युग में जहां इंटरनेट  सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। जिसके जरिए हम कितनी भी पुरानी चीजों को बड़ी ही आसानी से घर बैठे देख सकते हैं. तथा सुन सकते हैं। लगभग 12 साल पहले ही जब इंटरनेट का जमाना कुछ सामान्य था। तब थोड़ी मुश्किलें जरूर रहती थी. पर अगर आज की बात करें तो आज एक ऐसा आधुनिक युग और इंटरनेट का युग हो चुका है जहां हम कुछ भी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हालाकि कुछ सोशल साइट जहां ऐतिहासिक तथ्यों को सामने रखा जाता है। वहां पुराने जमाने की चीजों को लोगों के बीच रखा जाता है जहां लोग उसे बहुत ही पसंद करते है।

MP news: रीवा सीधी सतना सिंगरौली के लिए राहत की खबर; फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

 

दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमें हर एक समय की कोई भी चीज बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। फेसबुक पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई है बताया गया है कि यह तस्वीर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है जो लगभग 1850 के आसपास कैमरे में कैद की गई है। इन तस्वीरों को देखने के बाद पुराने जमाने की सारी चीजें याद आने लगी। इंटरनेट और सोशल मीडिया कमाल की चीज है बड़े ही आसानी से घर बैठे हम कितनी भी पुरानी चीज को बड़े ही आसानी से देख सकते हैं। 

5fda115c60c060597299ff3c dabb3801 36df 4bdf ae32 cae5b97e199f

इन तस्वीरों को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यह महल की तस्वीरें हैं। लोग इन तस्वीरों को देखकर काफी पसंद कर रहे हैं पुराने जमाने की है तस्वीर कई तरह के आज के बदलाव को दर्शाती है यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। ऐसा कहा जाता है कि तस्वीर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित महल की है जो साल 1850 के आसपास कैमरे कैद की गई है. अगर आपको इन तस्वीरों को देखना है तो आप गूगल के सहारे इन तस्वीरों को देख सकते हैं देश दुनिया की तमाम पुरानी तस्वीरें जो 1800 और 1900 सन के बीच ली गई थी।

5fda115c60c060597299ff3c 84d7ef6d e27f 453f bff6 07568af13a23

इस तस्वीर को देख यह कह पाना मुश्किल है कि यह तस्वीर कब ली गई होगी। पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है तो यह तस्वीर आज से लगभग 200 से 250 वर्ष पूर्व की होगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की आप सोशल मीडिया के माध्यम से पुरानी तस्वीरों को बड़े ही आसानी से देख सकते हैं। 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button