MP News: उफनती नदी को पार कर दूल्हा पहुंचा दुल्हन के पास, दूल्हे के साथ बारातियों ने जान जोखिम में डाला
MP News: उफनती नदी को पार कर दूल्हा पहुंचा दुल्हन के पास, दूल्हे के साथ बारातियों ने जान जोखिम में डाला
एमपी अजब है तो एमपी गजब। एमपी अजब गजब का एक और दृश्य सामने आया इस दृश्य को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप सवाल करेंगे कि भला ऐसे भी कोई करता है क्या? दरअसल, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक ऐसी अनोखी बारात देखने को मिली जो दरिया पार करके बारात स्थल पहुंची है। या यूं कहें बराती और दूल्हे को यह अग्नि परीक्षा दी जिसमें उफान लेती नदी को पार कर ब्याह रचाने जाना था, इसमें ना बाराती पीछे हटे और ना ही दूल्हा पीछे हटा, रस्सी के सहारे से उफान लेती नदी बारातियों के गोद पर बैठकर दूल्हा नदी के उस पार पहुंचा, ऐसा बताया गया कि नदी के उस पार ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर बाराती एवं दूल्हा नदी के उस पार पहुंचे। ऐसा कहा जा रहा है कि भारी बारिश के बाद उफान लेती नदी जो किसी को भी झकझोर सकती थी। पर बराती पीछे नहीं हटे और जान जोखिम में डालते हुए एक-एक करके नदी के उस पार पहुंचे। यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बताया जा रहा है,
#MadhyaPradesh से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी बारिश के बाद उफ़ान मारती नदी को पार करते एक दूल्हा दिखाई दे रहा है, दरअसल एमपी के नरसिंहपुर जिले में शादी के लिए निकली बारात को उफनती नदी में जुगाड़ करके, एक ट्रैक्टर के सहारे रस्सी बांधकर पार कराया गया, देखिए वीडियो. pic.twitter.com/VKGNCfDn6G
— AajTak (@aajtak) July 3, 2023