मध्य प्रदेशराजनीति

MP News: कमलनाथ ने किया बीजेपी पर वार, इस समय देश और प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती है ‘ बेरोजगारी ‘ 

 

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने देश में हो रही भर्ती परीक्षाओं और बेरोजगारी को लेकर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ” इस समय देश और प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती – बेरोजगारी. केंद्र और राज्य सरकार न सिर्फ नौजवानों को रोजगार देने में असफल रही बल्कि उससे भी बड़ा दुर्भाग्य है कि रोजगार देने की उनकी कोई नियत नहीं

MP Weather: रविवार को फिर बिगड़ने जा रहा मध्य प्रदेश का मौसम, रीवा से लेकर जबलपुर तक बारिश के आसार 

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि रोजगार की बातें सिर्फ विज्ञापन और पोस्ट तक रह जाती हैं प्रदेश का हाल यह है कि पहले तो कोई भर्ती परीक्षा नहीं होती अगर परीक्षा होती है तो उसके परिणाम घोषित नहीं होते और जब रिजल्ट घोषित होते हैं तो उसमें भर्ती घोटाले के आरोप लग जाते हैं और जब यह आरोप लग जाते हैं तो सरकार घोटाले को दबाने का प्रयास करने लगती है

कमलनाथ ने कहा कि नतीजा होता है कि कोई प्रत्यक्ष बेरोजगार होता है तो कोई चयनित अभ्यर्थी के रूप में बेरोजगार होता है तो कोई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने के चलते बेरोजगार हो जाता है

कमलनाथ ने राहुल गांधी कि किवायत 

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि देश प्रदेश के नौजवानों को यही आवाज श्री राहुल गांधी भारत जोड़ो में यात्रा के रूप में उठा रहे हैं और जनता का ध्यान समाज के असल मुद्दों की तरफ कर रहे हैं ना कि उन मुद्दों की तरफ जो समाज को विभाजित करते हैं. समाज को जोड़ने की इसी पहल का नाम है भारत जोड़ो न्याय यात्रा हम सबको इस यात्रा को सफल बनाना है ताकि खुशहाल मध्य प्रदेश और खुशहाल भारत का निर्माण हो सके.”

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button