MP News: कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ से मांगा इस्तीफा? इन खबरों का हुआ खंडन
MP Politics News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आला कमान तरफ से इस्तीफा मांगने जाने की न्यूज़ का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा गया या महज एक अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार को भोपाल में विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें पहले सूत्रों ने जानकारी दी की कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस आला कमान ने कमलनाथ से प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा मांगा है
भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में 163 सीट जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल कर के अपनी सरकार बनाई, जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इसके बाद कांग्रेस के खेमे में हलचल देखी जा रही। दरअसल ,मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार केंद्र बिंदु पीसीसी चीफ कमलनाथ ही रहे थे. राजनीति की जानकारी का ऐसा कहना है कि इसका भी कांग्रेस को नुकसान हुआ। साथ ही इसके और भी कई मायने निकाले जा रहे हैं ,लेकिन कमलनाथ अपनी सीट बचाने में कायम रहे पर प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनके नेतृत्व में पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ा