MP News: पेट्रोल – डीजल के दाम पर सियासत तेज, केंद्र सरकार पर नकुलनाथ का वार
MP Politics News: भाजपा के केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में ₹2 की कटौती की है। जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है कांग्रेस इसे चुनावी हथकंडा बता रही है इसी बीच कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम 2 रूपए कम करना चुनावी हथकंडा है, पेट्रोल डीजल के दाम 50 फ़ीसदी कम होना चाहिए उन्होंने ऐसा कहा कि पेट्रोल की टंकी 15 लीटर की होती है इस पर सिर्फ 2 रूपए कम हुए हैं इसमें क्या रूपए की बचत होगी
Loksabha elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख हुई तय, कल पूरे देश में लग सकती है आचार संहिता
नकुलनाथ ने आगे कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम में सिर्फ ₹2 कम कर केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर राजनीति कर रही है यह चुनावी फंडा है पेट्रोल डीजल के दाम 50 फ़ीसदी कम किए जाने चाहिए
टिकट मिलने के बाद एक्टिव मोड में नजर आ रहे नकुलनाथ
लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद नकुलनाथ का टिकट इसी सप्ताह घोषित हुआ है। टिकट मिलने के बाद नकुलनाथ लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ 5 दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। वह छिंदवाड़ा के अलग-अलग विधानसभा में पहुंच रहे हैं तथा कार्यकर्ताओं से लगातार बैठक की जा रही है उन्हें आगामी चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। संगठन को मजबूत बनाने पर भी लगातार ध्यान दिया जा रहा है
नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ भी जनता के बीच जाकर अपने पति के लिए वोट मांग रही है इसी महीने की आखिरी सप्ताह में नकुलनाथ की मां अलका नाथ भी छिंदवाड़ा पहुंचकर अपने बेटे के लिए वोट एकजुट कर रही हैं, कुल मिलाकर पूरा परिवार चुनावी मैदान में मोर्चा संभाले हुआ है भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट से एक बार फिर बंटी साहू को टिकट दिया है