MP News: हेमा मालिनी को लेकर गलत बोल गए बीजेपी विधायक, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

जबेरा बीजेपी विधायक धर्मेंद्र लोधी ने MP की सड़को की तुलना हेमा मालिनी की गाल की तरह चिकने कर दे, 

MP News: हेमा मालिनी को लेकर गलत बोल गए बीजेपी विधायक, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

जबेरा बीजेपी विधायक धर्मेंद्र लोधी ( MLA Dharmendra Lodhi)  ने MP की सड़को की तुलना बॉलीवुड फिल्मों की हीरोइन के गालों से कर दी यहां तक कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के लोकसभा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) को लेकर गरिमापूर्ण शब्दो को दुर्पयोग किया है। एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान उनके सुर बिगड़े और उन्होंने सड़को की तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर दी. उन्होंने लोगों से पूछा कौन सी हीरोइन चल रही अब. तो लोगों ने कहा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) तब धर्मेंद्र लोधी ने कहा वह पुरानी हो गई अब, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। उधर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल तो कांग्रेस ने हमला कर दिया तथा इस्तीफा की मांग भी कर दी,

MP Desi Jugaad: मध्यप्रदेश के इस व्यक्ति ने रच दिया इतिहास मोटरसाइकिल में लगा दिया हाइड्रोलिक मशीन, मशीन की कीमत इतनी

बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल

जबेरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मेंद्र लोधी एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने किसी बात को लेकर, कहा दिया मुख्यमंत्री बनाओ तो हम हेमा मालिनी के गाल की तरह रोड चिकनी कर दें। उन्होंने कहा कि अब हेमा मालिनी का समय तो चला गया। अब अच्छी चिकनी रोड बने.. अब कौन सी हीरोइन चल रही यार. तब पीछे से आवाज आती है कैटरीना कैफ. तब विधायक जी ने कहा कि कैटरीना कैफ भी पुरानी हो गई, 

कर रहे थे रोड का प्रचार

बीजेपी विधायक मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत जनता को बता रहे थे तभी तारीफ करते करते वह फिल्मों तक पहुंच गए तथा सड़कों की तुलना हीरोइन के गालों से कर दी। लोगों को उन्होंने अच्छी सड़कों के बारे में भी बताया। उन्होंने सड़क को लेकर इंजीनियर से भी बात की तथा निर्देश भी दिए, 

कांग्रेस ने इस्तीफा की मांग की

बीजेपी विधायक धर्मेंद्र लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल होने लगा क्षेत्र के कांग्रेस ने इसे नारी अपमान करार दिया है साथ ही अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ सांसद का अपमान करने वाले विधायक धर्मेंद्र लोधी से इस्तीफा की मांग की. वहीं जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं आदिवासी नेता रजनी ठाकुर ने बताया कि प्रख्यात अभिनेत्री तथा सांसद का अपमान हुआ है ऐसे में उन्हें महिला हितैषी योजनाओं का कोई महत्व नहीं है. सीएम को इस विधायक का तुरंत इस्तीफा देना चाहिए

Exit mobile version