मध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा 230 सीटों पर सर्वे, बीजेपी को सीधा टक्कर दे रही ये पार्टी हुआ बड़ा खुलासा 

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा 230 सीटों पर सर्वे, बीजेपी को सीधा टक्कर दे दी ये पार्टी हुआ बड़ा खुलासा 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का वक्त कम ही बचा है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारी चल रही है निर्वाचन आयोग ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है, बीजेपी ने भी अपने 79 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, इसके बाद अब इंतजार कांग्रेस के प्रत्याशियों का हो रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझान में चौका देने वाले खुलासे किए हैं। विधानसभा 230 सीटों पर सर्वे कराया गया जिसमें बीजेपी ने 110 में 102 तथा कांग्रेस ने 128 में 118 एवं अन्य 02 जिसमे बीजेपी 42.80% और कांग्रेस 43.80% अन्य 13.40% रुझान आए है, 

पूरी खबर नीचे है,,,

20230930 081709
चलते – चलते हवा में उड़ गया ट्रैक्टर, ट्रॉली जमीन पर ट्रैक्टर और लोग हवा में , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
20230930 075104
बीजेपी की चौथी फर्जी सूची हो रही वायरल, चौथी सूची में 4 प्रत्याशियों कि घोषणा

सर्वे रिपोर्ट्स में कांग्रेस बीजेपी से आगे 

टाइम्स नव भारत के सर्वे में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। जहां बीजेपी से कांग्रेस आगे होती नजर आ रही है। 230 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 118 सीटों पर तो बीजेपी 102 सीटों में रुक गई, जिसका प्रतिशत बीजेपी 42.80% तो कांग्रेस 43.80 एवं अन्य के खाते में 13.40 प्रतिशत पोल दिया गया। यह सर्वे कुछ दिन पहले कराया गया था। 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button