MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा 230 सीटों का सटीक ओपिनियन पोल, देखिए कौन किस पर भारी
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होंगे जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर ज़ी न्यूज़ के द्वारा ओपिनियन पोल मैं चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं जहां कांग्रेस 132 से 146 सीट तो बीजेपी 44 से 98 सीट और अन्य जीरो से 5 सीट पर है. इस हिसाब से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती देखी जा रही है.
पूरी खबर नीचे है…
“मध्यप्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार”
विधानसभा चुनाव के लिए जी न्यूज़ के द्वारा ओपिनियन पोल रखा गया जिसमें चौका देने वाला खुलासे हुए हैं. इससे पहले भी कई बड़े न्यूज़ चैनलों के द्वारा ओपिनियन पोल रखा गया था जिसमें बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने देखी जा रही थी पर चुनाव से ठीक कुछ हफ्ते पहले ही जी न्यूज़ का यह ओपिनियन पोल कुछ और ही प्रदर्शित कर रहा है जहां कांग्रेस 132 – 146 सीट तो वहीं भाजपा 44 से 98 सीट पर ही थम गई. इस ओपिनियन पोल की माने तो सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. वोट प्रतिशत– INC-46%- BJP-43%- OTH-11% है,
ज़ी न्यूज़ का ओपिनियन पोल-
कुल सीट-230
INC-132-146
BJP-84-98
OTH-0-5वोट प्रतिशत—
INC-46%
BJP-43%
OTH-11% pic.twitter.com/nN4AoA4WpZ— MISSON MP ELECTION 2023 (@Nai_yatra) October 27, 2023