मध्य प्रदेशराजनीतिसरकारी योजनाएं

MP News: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की राशि बढ़कर 3 हजार, शिवराज ने दी गारंटी 

MP News: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की राशि बढ़कर 3 हजार, शिवराज ने दी गारंटी 

चुनावी साल में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1.32 करोड़ बहनों को दी गारंटी, सीएम शिवराज ने कहा कि एक 10 अक्टूबर को 1250 रुपए लाडली बहनों के खाते में भेजे जाएंगे, साथ ही एलपीजी गैस 450 रुपए कर दी गई है, जिसमे लाडली बहना आवास योजना को लेकर आवेदन पत्र भी भरवाए जा रहे, सीएम शिवराज ने गारंटी देते हुऐ कहा की जल्द ही योजना कि राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीने कर दी जाएगी, सीएम ने कहा जाति धर्म सभी मेरी बहने है, मैं सबको लाभ दूंगा,  

पूरी खबर नीचे है,,,

20230922 152449
सीएम शिवराज ने दिया तोहफा, 522 उद्योगों कि स्थापना 28,300 लोगों को मिलेगा रोजगार
20230922 074914
सीएम शिवराज का वायरल हुआ वीडियो,पत्नी साधना सिंह हुई हैरान, देखें वीडियो
IMG 20230922 WA0026
गहरे कुएं से पानी निकालने के लिए किसान ने किया देसी जुगाड़ वीडियो देख हैरान हो गए लोग!

सीएम शिवराज ने दी गारंटी 

सीएम शिवराज ने कहा 1250 रुपए अभी दे रहा हूं जिसके बाद यह राशि बढ़ाकर ₹1500 महीने कर दी जाएगी, इसके बाद 1750 रुपए, फिर बढ़ाकर कर दूंगा 2 हजार रूपए, जैसे ही सरकार के पास फिर पैसे आए तो यह राशि बढ़ाकर 2250 कर दूंगा, जिसके बाद राशि बढ़ाकर 2500 कर दूंगा, फिर 2750 और अंत में यह राशि 3000 हजार रूपए कर दूंगा, ये कांग्रेस कि नहीं शिवराज की गारंटी है, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button