मध्य प्रदेशमौसमरीवासीधी

MP News: रीवा संभाग के सभी जिले में गर्मी अलर्ट, प्रदेश में दिखेगा बिपरजॉय का कहर

MP News: रीवा संभाग के सभी जिले में गर्मी अलर्ट, प्रदेश में दिखेगा बिपरजॉय का कहर 

प्रदेश में जहां बारिश और तूफान का कहर बना हुआ है। उसी दिशा में रीवा संभाग के कई जिले भीषण गर्मी झेल रहे हैं, आज की तारीख भी रीवा और सीधी के लिए बड़ी तारीख में से एक होगी. क्योंकि आज का तापमान रीवा सीधी का रिकॉर्ड तोड़ बढ़ने वाला है सीधी का तापमान रीवा से ज्यादा रहने वाला है। बिपरजॉय का असर प्रदेश के कई जिलों में होगा, जहां भारी बारिश के अलर्ट भी जारी कर दिए गए हैं। रीवा संभाग के कई जिले आज भीषण गर्मी झेलेंगे। सीधी का तापमान 42.6 और रीवा का तापमान 42.5 होने वाला है।

Sunita Baby: जब भरे स्टेज पर एक लड़की ने सुनीता बेबी को किया चलेंगे,तब हुआ कुछ कि ऐसा वीडियो वायरल  

इसे भी पढ़े,,गुजर गया तूफान, छोड़ गया तबाही के निशान, तहस-नहस हुए खजूर और आम के बगीच

मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय चक्रवात का सबसे ज्यादा असर MP के चार संभाग भोपाल, ग्वालियर, चंबल एवं उज्जैन में देखने को मिल सकता है।  भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर एवं अन्य जिलों में तेज बारिश होगी। वहीं, 50 KM या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल चल सकती हैं,

कुछ जिलों में आज तेज गर्मी

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के दर्जनों जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, कुछ जिलों में तेज गर्मी रहेगी। जिसमे रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, सतना, शहडोल, उमरिया,  कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट सम्मलित है,

IMG 20230619 100036

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button