सरकारी योजनाएं

MP News: लाडली बहना आवास योजना से इन बहनों का नाम हो रहा कट, नहीं मिलेगा आवास योजना का लाभ

MP News: लाडली बहना आवास योजना से इन बहनों का नाम हो रहा कट, नहीं मिलेगा आवास योजना का लाभ 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का विस्तार किया गया जिसमें रसोई गैस से लेकर हर महीने 1250 रुपए के साथ आवास योजना का लाभ भी गरीब महिलाओं को दिया जाएगा,

जिनके आवेदन प्राप्त भी ग्राम पंचायत में शुरू हो चुके हैं, मुख्यमंत्री के जारी एक बयान में कहा गया था कि जल्द से जल्द गरीब बहनों का पक्का मकान बनवाएंगे,

इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश की उन महिलाओं के नाम क्यों काटे जा रहे हैं। तथा उन्हें इस योजना का लाभ क्यों नहीं मिल पाएगा, जानिए आगे, 

लाडली बहना योजना 1250 दिए जायेंगे 

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1.32 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपए 10 अक्टूबर से दिए जाएंगे,

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230924 WA0002
मध्य प्रदेश कि इन महिलाओ को नहीं मिलेगा 450 रुपए में LPG गैस सिलेंडर, वजह आई सामने
20230923 101154
मड़कन आली जुत्ती` गाने पर सपना चौधरी ने गांव के 9 लाख लोगों के सामने मटकाई ऐसी कमर, दीवाने हुए लोग, देखे

सीएम शिवराज ने कहा यह राशि आने वाले समय में ₹3000 तक कर दी जाएगी, साथ ही लाडली बहना योजना के अंतर्गत 450 रुपए में गैस सिलेंडर तथा फ्री आवाज का लाभ दिया जा रहा है, 

लाडली बहना आवास योजना में इन बहनों का नाम हो रहा कट 

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना आवास योजना को लागू किया गया है। पहले यह आवास प्लस था जिसके बाद सीएम शिवराज ने लाडली बहना आवास योजना में परिवर्तित कर बहनों को घर देने का वादा किए हैं,

बताया गया कि इस योजना के जो पात्र हितग्राही महिलाएं हैं। उन्हें ही घर बनाया कर दिया जाएगा, ऐसी बहनें जिनके पास पहले से ही पक्के मकान मौजूद हैं,

तथा दो से अधिक कमरे हैं, साथ ही वार्षिक आय नियम से ज्यादा है, घर में एक सदस्य सरकारी कर्मचारी है, 

तथा आर्थिक रूप से मजबूत बहनों को इस योजना से वंचित किया जाएगा, योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण का है, जो बहने योजना के अपात्र है। उनका नाम काटा जा रहा, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button