MP News: विंध्य क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में सस्ता – महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, रीवा को मिली राहत
MP News: विंध्य क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में सस्ता – महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, रीवा को मिली राहत
देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोलियम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत दिलाने के लिए सरकारी कई तरह के ठोस कदम उठा रही हैं। नितिन गडकरी ने इथेनॉल से चलने वाले वाहन से पर्दा उठा दिए है, आने वाले कुछ सालों में पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ रहे दामों से जनता को राहत मिल सकती है, एमपी में ईंधन की कीमतें महानगरों के मुकाबले हैं,
इन राज्यों में महंगा हुआ ईंधन
प्रतिदिन इन सुबह 6:00 बजे तेल की कंपनियां डीजल और पेट्रोल के नए रेट लिस्ट जारी कर देती है। जिसमें इन राज्यों में महंगा हुआ तेल पंजाब, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बंगाल में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि देखने को मिली है वह मध्य प्रदेश के जिलों में भी ईंधन महंगा हुआ है।
पूरी खबर नीचे है,,,
MP के इन जिलों में बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम
मध्य प्रदेश के मंदसौर में पेट्रोल का रेट 1.5 रुपए एवं डीजल 0.96 रुपे की बढ़ोत्तरी हुई, तथा दमोह में पेट्रोल 88 पैसे एवं डीजल 78 पैसे की वृद्धि के साथ 109.15 रुपे बेचा जा रहा, जिसके साथ डीजल 32 पैसे कि वृद्धि हुई के साथ 94.38 रुपए तक पहुंचा। ग्वालियर में पेट्रोल 64 पैसे की वृद्धि की गई, वही डीजल 109.22 रुपए एवम डीजल 58 पैसे कि वृद्धि के साथ पहुंचा। इसके साथ बालाघाट 35 पैसे कि वृद्धि के साथ पेट्रोल 111.13 रुपए तक पहुंचा, धार जिले में की रेट 63 पैसे एवं डीजल में 59 पैसे कि वृद्धि की गई,सतना में पैट्रोल का रेट 1.5 पैसे एवं डीजल 91 रुपए की वृद्धि की गई, इसके साथ , झाबुआ इंदौर मुरैना शिवपुरी उमरिया सीहोर शिवानी अलीराजपुर बुरहानपुर छिंदवाड़ा हरदा में डीजल वृद्धि कि गई
यहा मिली राहत
इसी के साथ विंध्य क्षेत्र के रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.37 रुपे, शहडोल, श्योपुर एवं अनूपपुर में भी बराबर हाल है। प्रदेश कि राजधानी में पेट्रोल 108.65 रुपए एवम डीजल 93.90 रुपए है। रायसेन में पेट्रोल 1.22 रुपए एवं डीजल में 1.11 रुपए कि कटौती कि गई, जिसमे गुना राजगढ़, सागर में आज पेट्रोल एवं डीजल सस्ता हुआ है,