नेशनल हेडलाइंसमध्य प्रदेशराजनीति

MP News: विधानसभा चुनाव के दूसरे सर्वे में इस पार्टी ने किया कमबैक एक प्रतिशत पीछे चल रही ये पार्टी

MP News: विधानसभा चुनाव के दूसरे सर्वे में इस पार्टी ने किया कमबैक एक प्रतिशत पीछे चल रही ये पार्टी 

MP assembly Elections survey 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नवंबर माह के अंत में होने जा रहा है। ऐसे में चुनावी सर्वे कराए जा रहे हैं। जिसमें कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी एक दूसरे को पछाड़ती नजर आ रही है। टाइम्स ऑफ़ नवभारत के सर्वे में कांग्रेस से बीजेपी एक प्रतिशत पोल से पीछे चल रही थी, पर वही न्यूज़ 24 के चलाएं सर्वे में कांग्रेस को एक प्रतिशत आंकड़े से पछाड़ा है, साथ ही प्रदेश के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री का भी सर्वे कराया गया जहां शिवराज सिंह से कमलनाथ 0.1% प्रतिशत पीछे चल रहे, इन आंकड़ों की माने तो बीजेपी और कांग्रेस में मध्य प्रदेश में कड़ी टक्कर देखी जा रही हैं,

कांग्रेस को बीजेपी ने पछाड़ा 

न्यूज़ 24 के द्वारा चलाए गए सर्वे में 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 122 में 115 तो कांग्रेस ने 115 में 105 तथा अन्य पांच में एक सीटों को पसंद किया गया है। जबकि सीएम फेस के लिए चलाए सर्वे में सीएम शिवराज को 44.2% प्रतिशत पसंद किया गया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 44.1% करीब 0.1% सीएम शिवराज आगे है, वही वोट परसेंट की बात करें तो बीजेपी 45.6% और कांग्रेस 45.1% प्रतिशत पसंद किया गया। जिसमे सीएम शिवराज कमलनाथ से 0.5% बढ़त बढ़ाए हुऐ है, टाइम्स ऑफ़ नवभारत के चलाएं सर्वे में कांग्रेस बीजेपी से एक प्रतिशत बढ़त बनाकर चल रही थी पर न्यूज़ 24 के इस सर्वे में कहीं बीजेपी आगे तो कहीं कांग्रेस है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button