MP News: MP की इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी लगभग तय? नामों की रेस में सबसे आगे
Indore News: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल ठोकने वाला है। इंदौर में भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू की है। संभावित लोकसभा प्रत्याशी को लेकर 26 फरवरी को भाजपा कार्यालय पर एक बड़ी बैठक की गई इसमें कई भाजपा विधायक मौजूद रहे. बैठक में लोकसभा प्रत्याशी कौन हो इस बात को लेकर चर्चा हुई
Loksabha elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है पार्टी संगठन प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी का सहारा लिया जा रहा है। इंदौर में संगठन की तरफ से प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की गई पार्टी के पदाधिकारी ने अपनी अपनी बातें संगठन के सामने रखी
स्थानीय स्तर पर राय का बड़ा महत्व
सोमवार की देर शाम प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा के पदाधिकारी ने रायशुमारी का सिलसिला तेज किया जिसमें संगठन पदाधिकारी ने अपनी अपनी राय पार्टी के सामने रखी इस दौरान तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे संगठन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव से पहले यह संगठनआत्मक प्रक्रिया है जो पूरी की गई सभी का राय बहुत महत्वपूर्ण है
नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह के द्वारा बताया गया कि जैसे मैं नागदा का विधायक हूं तो मैं भी उज्जैन में अपनी राय देकर आया हूं। मान लीजिए यहां पर यशपाल सिंह और हेमंत खंडेलवाल आ रहे हैं। तो वह अपनी राय देंगे यानी जो भी बड़े नेता है वहां बड़ी जवाबदारी का निर्वहन करना पड़ता है। वह स्थानीय स्तर पर जो उनकी अपनी राय है वह भी जरूरी है
इंदौर में चल रहे ये तीन नाम
इंदौर लोकसभा के प्रत्याशी विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपाल चढ़ा युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष निशांत खरे मौजूदा सांसद संकल्प लालवानी का नाम सबसे ऊपर लिया गया है लेकिन पार्टी हमेशा से चौंकाने वाले ऐलान करती आई है. इसलिए कहना यह मुश्किल है कि इन तीनों नाम में से ही किसी नेता का नाम सामने आएगा या फिर कोई नाम चौंकाने वाला होगा?