MP Politics: विंध्य क्षेत्र के ये दिग्गज छोड़ सकते है बीजेपी, टिकट को लेकर थी दावेदारी नहीं मिला टिकट
MP Politics: विंध्य क्षेत्र के ये दिग्गज छोड़ सकते है बीजेपी, टिकट को लेकर थी दावेदारी नहीं मिला टिकट
MP Politics News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने 79 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिसमें विंध्य क्षेत्र की चार सीटों को शामिल किया गया है, बीजेपी ने अपने कई प्रत्याशियों के टिकट काट मंत्री और सांसदों को विधानसभा दिया है। जिसके वजह से पार्टी के इस फैसले पर दिग्गजों ने सवाल किया है, पार्टी के इस कदम पर दिग्गज नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, और पार्टी को अपने फैसले पर सोचने के लिए कुछ दिन का वक्त और दिया है जिसके बाद यह दिग्गज नेता अपना निर्णय ले सकते हैं। बताया जा रहा है की विंध्य क्षेत्र में पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है,
बीजेपी ने उम्मीदवार ऐलान करने से पहले एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा, जिन्हें जनता पसंद करती है तथा विधानसभा चुनाव जीत सकते हो, जिसको लेकर पार्टी आलाकमान ने सर्वेक्षण भी कराया था जिसके मद्देनजर विधानसभा टिकटों पर सटीक जानकारी मिल सके, इसके बाद पार्टी ने ये बड़ा ऐलान किया है,
पूरी खबर नीचे है,,,
बताया गया कि जिन विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों का टिकट काटा गया है उन्हें पार्टी विधानसभा से आगे रख सकती है। या फिर लोकसभा का टिकट दे सकती है, अगर ऐसा नहीं होता तो विंध्य क्षेत्र में पार्टी के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ भी सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो विंध्य क्षेत्र में बीजेपी को इस बार बड़ा झटका साफ-साफ देखा जा सकता है,