MP Weather News: मध्य प्रदेश में इन जिलों में भारी बारिश के अलर्ट, 4 इंच तक बारिश के अनुमान
MP Weather News: मध्य प्रदेश में इन जिलों में भारी बारिश के अलर्ट, 4 इंच तक बारिश के अनुमान
एमपी में आने वाले दो 2 दिनों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को श्योपुरकला में अति भारी बारिश के अलर्ट जारी रहेगा, इसके साथ जबलपुर ग्वालियर समेत प्रदेश के लगभग 23 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. ढाई इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान लगाया गया है इससे पहले सोमवार को छिंदवाड़ा भोपाल .जबलपुर .सागर समेत प्रदेश के रीवा. सीधी में भी तेज बारिश का दौर जारी रहा.
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने ने जानकारी दी कि प्रदेश में 2 दिन बारिश की सक्रियता अधिक रहेगी राजधानी भोपाल में मध्य तेज बारिश हो सकती है. मंगलवार को भी भोपाल उज्जैन .इंदौर. ग्वालियर .सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश के अनुमान बताएं हैं। इसके साथ नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव बना रहेगा जो तेजी से मध्य प्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा वह ट्रस्टलाइन एक्टिव होगी इस कारण प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है,
24 घंटे में कैसा रहा मानसून
छिंदवाड़ा में लगातार तेज बारिश हो रही है शनिवार को पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह के बदले में भी पानी घुस गया था फॉरेस्ट विभाग के कैंपस की दीवार भी ढह गई जबलपुर में नर्मदा नदी में टापू पर फंसे चार युवक सोमवार को राहत बचाव कार्य किया गया। प्रदेश की राजधानी में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सागर में 11 मिमी मंडला में 7 मिमी .धार में 6 मिमी .पंचमढ़ी में 3 मई में .खंडवा में 3 मी मी के बारिश के आंकड़े दर्ज किए गए इसके साथ ही ग्वालियर .जबलपुर .उज्जैन .इंदौर में बारिश दर्ज हुई है। रात में भोपाल समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में तेज बारिश हुई.
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
सबसे ज्यादा बारिश: श्योपुरकला में तेज बारिश का अलर्ट है लगभग साडे 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश: राजगढ़. बैतूल .रायसेन. विदिशा मंदसौर. गुना. अशोकनगर. उज्जैन. हरदा शाहजहांपुर .कटनी .पन्ना .दमोह .सागर. जबलपुर सिवनी .छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है ढाई से 4 इंच तक बारिश हो सकती है