NEET परीक्षा में 1,563 उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड रद्द, दोबारा देना होगा परीक्षा
NEET Exam 2024 : NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आज (गुरुवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र ने प्रस्ताव दिया कि ग्रेस अंक प्राप्त करने वाले 1,563 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएं। इसके बाद स्कोर कार्ड जारी किये जायेंगे।
ग्रेस मार्क्स पर जताई आपत्ति
याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर आपत्ति जताई थी। इस मामले की जांच के लिए एनटीए ने एक कमेटी बनाई थी। इस समिति की बैठक 10 से 12 जून तक हुई। समिति ने सिफारिश की कि 1,563 छात्रों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएं। इनके लिए नये सिरे से परीक्षा करायी जानी चाहिए। एनटीए ने कहा कि परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। नतीजे 30 जून से पहले घोषित कर दिए जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई
NEET UG 2024 के नतीजे को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। परीक्षा देने वाले 1,563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने की जरूरत थी, जो गलत है। परिणाम आधारित काउंसलिंग पर रोक लगाई जाए। साथ ही परीक्षा रद्द कर दोबारा लेनी पड़ेगी।